प्रथम चरण : उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित
गुमला : प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. पंसस के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये : गुमला प्रखंड के सभी 25 पंचायतों से वार्ड के 177 उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं. गत दिनों निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने सभी […]
गुमला : प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. पंसस के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये : गुमला प्रखंड के सभी 25 पंचायतों से वार्ड के 177 उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं.
गत दिनों निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने सभी निर्विरोध उम्मीदवारों को विजयी प्रमाण पत्र दे चुके हैं. इसी तरह पंसस में भी गुमला के आंजन के दो और पुगु पंचायत के एक उम्मीदवार निर्विरोध हैं.
आंजन पंचायत से वार्ड नंबर एक से सात तक के उम्मीदवार बुधमनिया उराइंन व वार्ड नंबर सात-आठ के उम्मीदवार सुशांति उराइंन व पुगु पंचायत के उम्मीदवार सरोज बाखला अपने पंचायत के सिंगल उम्मीदवार हैं. गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोडा ने इन तीनों निर्विरोध उम्मीदवारों को विजयी प्रमाण पत्र दिया.
गुमला : द्वितीय चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को भरनो, बसिया और कामडारा प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 214 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. जिला परिषद के तीन, मुखिया के 39, पंसस के 40 और वार्ड के 133 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है.
जिला परिषद के लिए भरनो से संजीदा खातून व चंद्र भूषण पहान और बसिया से निर्मल नगेशिया ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष परचा दाखिल किया. वहीं भरनो के विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए शिवशंकर भगत, लघुवा उरांव, जीवंती कुजूर, सुभाष भगत, निकोलस सुरीन, महडे उरांव, रंथू पहान, अनिता मुंडा, रविकांत बाड़ा, बसिया के विभिन्न पंचायतों से ओरियानी बाड़ा, सुकरमनी उरांव, सुशीला उरांव, मनील देवी, सुषमा कुल्लू, तसन कुजूर, माता टेटे, अन्ना कुजूर, पंचू उरांव, रश्मि टेटे, सुसानी उरांइन, मरियम मुंडा, प्रमिला लकड़ा, मंगरी देवी, ऐमलेन कुल्लू, यज्ञपाल बरवा, प्रकाश सुरीन, बिस्टोर टेटे तथा कामडारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से ग्रेलेडसन टोपनो, बुका मुंडा, असरिता गुड़िया, एमलेन टोपनो, जलेंदर चीक बड़ाइक, बुटनी देवी, सुशीला सोरेन, प्रदीप सुरेन, प्रफुलित बागे, शांति कुमारी, सलौनी सोरेंग, रूप मुंडा ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. वहीं पंसस के लिए गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के समक्ष भरनो प्रखंड से संगीता उरांव, बरदानी उरांव, आनंद कुमार भगत, हउरी देवी, आरती कुमारी, गंदुरा टोप्पो, बसंती कुमारी, बिहारी उरांव, चांदनी देवी, रजनी उरांव, निर्मला देवी, जितवाहन उरांव, लखन उरांव, सावना उरांव और बसिया के लिए बसिया निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पठान खान, राजेश्वर साहू, दीपक कुजूर, कमला देवी, शशिभूषण राम, असिता डाडेल, ऐबलिन कुजूर, जगदेव नायक, हरखू लोहरा, ओम प्रकाश साहू, डेविड टोपनो, उषा उराइंन, सेतेन कंडुलना, तुरण टोपनो, रामाकांत कुमार, सुधीर देमता, सुखराम पहान, पीपन मुंडा, बिलासी टोपनो व तिलक साहू ने अपने पंचायत क्षेत्र के लिए परचा दाखिल किया है.