उप डाकघर में कोर बैकिंग सेवा शुरू
गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला परिसर स्थित उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो शिमला कुमारी ने की. इसके उपरांत पंडित रामप्रवेश पाठक ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. पोस्टमास्टर मनोज साह ने कहा कि उप डाकघर कोर बैंकिंग होने से बचत बैंक खाता खोलना, निकासी, एमआइएस, वरीय नाागरिक लेखा, सुकन्या समृद्धि […]
गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला परिसर स्थित उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो शिमला कुमारी ने की. इसके उपरांत पंडित रामप्रवेश पाठक ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी.
पोस्टमास्टर मनोज साह ने कहा कि उप डाकघर कोर बैंकिंग होने से बचत बैंक खाता खोलना, निकासी, एमआइएस, वरीय नाागरिक लेखा, सुकन्या समृद्धि खाता सभी ऑनलाइन खोले जायेंगे.
जिससे गुमला जिले की ग्रामीण जनता को व उप डाक घर के आसपास के गांवों को काफी सुविधाएं मिलेगी. श्री शाह ने बताया कि प्रधान डाक घर में वर्तमान में बिजली बिल एक हजार रुपये तक जमा लिया जा रहा है. शीघ्र ही इसका जमा लेने वाली राशि में वृद्धि होगी. साथ ही डाक घर द्वारा एटीएम की सुविधा शीघ्र लगाने का कार्य चल रहा है.
इस माह के अंतिम तक एटीएम की सेवा भी डाकघर अपने खाताधारियों को प्रदान करेगा. मौके पर अनिल गुप्ता, कृष्णा बैगा, रामा प्रसाद, बिरसा उरांव, ईश्वरी टोप्पो, देवाशीष बसंत कुमार, प्रो ग्रेस मिंज, प्रो कुंवर बा, प्रो सुदामा सिंह, प्रो सोमनाथ भगत, सुशील उरांव, प्रकाश मिंज, सुधीर झा, प्रो दिलीप प्रसाद, गजेंद्र यादव सिंह, यदुनंदन प्रसाद, बसंत भगत, सतीश पन्ना सहित सभी कर्मी मौजूद थे.