लीड… बसिया व भरनो में एक-एक नामांकन रद्द
लीड… बसिया व भरनो में एक-एक नामांकन रद्द शेष उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी नौ नवंबर को होगी 6 गुम 9 में रायडीह में नामांकन करने जाते प्रत्याशी6 गुम 10 में चैनपुर में नामांकन करने जाते प्रत्याशी6 गुम 11 में नवाडीह की मुखिया प्रत्याशी रंजीता6 गुम 12 में डुमरी के जॉर्ज टोप्पो नामांकन करने […]
लीड… बसिया व भरनो में एक-एक नामांकन रद्द शेष उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी नौ नवंबर को होगी 6 गुम 9 में रायडीह में नामांकन करने जाते प्रत्याशी6 गुम 10 में चैनपुर में नामांकन करने जाते प्रत्याशी6 गुम 11 में नवाडीह की मुखिया प्रत्याशी रंजीता6 गुम 12 में डुमरी के जॉर्ज टोप्पो नामांकन करने जातेप्रतिनिधि, गुमलापंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के भरनो, बसिया व कामडारा प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार को हुई. इनमें कुछ क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का स्क्रूटनी नौ नवंबर को होगी. शुक्रवार को हुई स्क्रूटनी में बसिया प्रखंड के कुम्हारी पंचायत क्षेत्र से उम्मीदवार बुद्धेश्वर मुंडा का नामांकन रद्द हुआ. कुम्हारी पंचायत ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है. जबकि श्री मुंडा एसटी कोटा से हैं. जबकि भरनो प्रखंड क्षेत्र के अताकोरा पंचायत के वार्ड की उम्मीदवार बसंती देवी का भी नामांकन रद्द हुआ. इसके अलावा भरनो के डुंबो पंचायत की मुखिया उम्मीदवार लीला देवी, अमलिया पंचायत के उम्मीदवार पंचू उरांव व सूपा पंचायत के उम्मीदवार संजू उरांव के नामांकन पर आपत्ति व्यक्त किया गया है. वहीं भरनो, बसिया व कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सभी जिला परिषद सहित भरनो के सूपा, अमलिया, अताकोरा व डुंबो पंचायत के मुखिया उम्मीदवारों, वार्ड के 75 उम्मीदवारों, बसिया के लुंगटू पोकटा, ममरला, ओकबाल, बनई पंचायत के सभी मुखिया उम्मीदवार व कामडारा के कामडारा, रेड़वा, कोंसा, रामतोल्या व टुरूंडू के मुखिया उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया. वहीं भरनो के पंसस, बसिया के पंसस व वार्ड व कामडारा के पंसस व वार्ड के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का जांच नौ नवंबर को होगी. भरनो, बसिया और कामडारा के जिप उम्मीदवार: भरनो, बसिया व कामडारा प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद उम्मीदवारों की कुल संख्या 24 है. जिसमें भरनो के उत्तरी क्षेत्र से अनिता उरांइन, गीता उरांव, गुंजा केशरी, जहांआरा खातून, निराश देवी, पूजा केसरी, विलकिस खातून, संजीदा खातून, भरनो दक्षिणी क्षेत्र से चंद्रभूषण पहान, चंद्रशेखर उरांव, हरिनंदन ओहदार मैदान में हैं. वहीं बसिया के एक क्षेत्र से अरुणा कुमारी, ओरियानी बाड़ा, जसिंता बारला, पुष्पा लकड़ा व बिरसमुनी हैं तो, दूसरे क्षेत्र से अनूप कुमार बागे, चैतु उरांव, निकोलस सुरीन, निर्मल नगेशिया व पौलुस सुरीन हैं. वहीं कामडारा में मात्र दो उम्मीदवार शशि भेंगरा व सुनीता टोपनो हैं. तृतीय चरण : जिप सहित 79 उम्मीदवारों ने नामांकन करायातृतीय चरण के लिए चुनाव के दूसरे दिन शुक्रवार को रायडीह, डुमरी व चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए एक जिला परिषद सहित मुखिया, पंसस और वार्ड के लिए कुल 77 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. जिसमें जिला परिषद के लिए अभी तक रायडीह से एकमात्र उम्मीदवार कलेश्वर साहू ने गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष परचा दाखिल किया है. जबकि चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड क्षेत्र के लिए अभी तक एक भी जिप उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया है. इसी तरह डुमरी में वार्ड और जारी में मुखिया, पंसस व वार्ड के अभी तक एक भी उम्मीदवार नामांकन नहीं कराये हैं. रायडीह : रायडीह में मुखिया व वार्ड के कुल 30 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया है. जिसमें मुखिया के 11 और वार्ड के 19 उम्मीदवार हैं. मुखिया के लिए सिलम पंचायत से चंद्रमणि देवी, मीना कुमारी, ऊपर खटंगा से संग्रह मिंज, अजय टोप्पो, नवागढ़ से बिसनी उरांइन, कांसिर से विजया किंडो, सिकोई से समल लोहरा, सुरसांग से बासिल उरांव, कोंडरा से कमला देवी व पिबो से लोहर खडि़या ने निर्वाची पदाधिकारी ने परचा दाखिल किया है. डुमरी: डुमरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लिए शुक्रवार को पांच मुखिया उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया है. आकासी पंचायत से ग्रेस मिंज, नवाडीह से रंजीता एक्का, मंझगांव से ज्योति बहेर बेरी तथा डुमरी पंचायत से जॉर्ज टोप्पो व बसंत मुंडा ने परचा दाखिल किया है. चैनपुर : चैनपुर प्रखंड में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 18 मुखिया, 10 पंसस और वार्ड के नौ उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. हालांकि रायडीह, डुमरी व जारी सहित चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए पंसस के उम्मीदवारों का परचा भी चैनपुर में ही निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया जा रहा है. जारी: नामांकन के दूसरे दिन जारी प्रखंड क्षेत्र के सीसी करमटोली पंचायत से राजेश टोप्पो व सिकरी पंचायत से स्वाती खाखा ने मुखिया पद के लिए तथा वार्ड के लिए मेरी ग्रेस टोप्पो ने परचा दाखिल किया है. तीन जिप सहित 191 नामांकन पत्र बिके रायडीह, डुमरी, चैनपुर और जारी प्रखंड क्षेत्र के लिए तीन जिला परिषद सहित कुल 191 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा हैं. रायडीह से तीन जिला, 22 मुखिया, 13 पंसस, व 19 वार्ड, डुमरी से 23 मुखिया, छह पंसस व 37 वार्ड तथा चैनपुर से 24 मुखिया, 29 मुखिया व वार्ड के 31 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है.