लाभार्थी को दें प्रोत्साहन राशि: सीएस

लाभार्थी को दें प्रोत्साहन राशि: सीएस6 गुम 3 में बैठक में उपस्थित सीएस व अन्य.प्रतिनिधि,गुमलासीएस कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसएन झा ने की. बैठक में जन्नी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि सभी प्रखंडो में जेएसवाइ के लाभार्थी को बैंक खाता नहीं होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:32 PM

लाभार्थी को दें प्रोत्साहन राशि: सीएस6 गुम 3 में बैठक में उपस्थित सीएस व अन्य.प्रतिनिधि,गुमलासीएस कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एसएन झा ने की. बैठक में जन्नी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि सभी प्रखंडो में जेएसवाइ के लाभार्थी को बैंक खाता नहीं होने के कारण प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं दी जा रही है. सभी को निर्देश दिया कि प्रसव के बाद डिस्चार्ज के समय प्रोत्साहन राशि लाभार्थी को प्रदान करें. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त जांच, दवाई व खाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम में चैनपुर, डुमरी व बिशुनपुर में क्रमश: 65, 60 व 61 प्रतिशत ही उपलब्धि पायी गयी. सीएस ने विशेष कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. वित्तीय समीक्षा में पाया गया कि डुमरी, भरनो व कामडारा की उपलब्धि कम पायी गयी. उसमें तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में भरनो प्रभारी द्वारा बताया गया कि वहां का लिपिक लेखा का चार्ज नहीं ले रहा है, जिसके कारण भुगतान में परेशानी हो रही है. सीएस ने लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मलेरिया पीएफ का प्रकोप भरनो, रायडीह व बिशुनपुर में बढ रहा है. लेकिन वहां बहुत कम मलेरिया स्लाइड बन रहा है. सीएस ने उपरोक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को स्लाइड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. यह भी बताया कि प्राइमा क्यूवीन का उपयोग मलेरिया उपचार में बहुत कम हो रहा है. जिसके कारण ट्रांसमिशन दर बढ़ रहा है. अत: प्राइमाक्यूवीन का उपयोग करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चो के स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल टीम गठित कर भरनो व सिसई को माइक्रो प्लान भेजने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम विजय कुमार, डैम प्रमोद कुमार,डीडीएम राजीव कुमार, जेवियर एक्का, डॉ योगेश शरण, डॉ डी सुमरई, डॉ विजय दशमी उरांव, डॉ एनके गुप्ता, डॉ राकेश कुमार सहित सभी बीपीएम व प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version