मुखिया पद के लिए 12 नामांकन
मुखिया पद के लिए 12 नामांकन फोटो 6 एस आई एम बानो 1 नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी फोटो 6 एस आई एम बानो 2 नामांकन करने जाते सहदेव जोजो बानो (सिमडेगा ). बानो प्रखंड की 16 पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिन मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशी ने नामांकन किया. वार्ड में […]
मुखिया पद के लिए 12 नामांकन फोटो 6 एस आई एम बानो 1 नामांकन करते मुखिया प्रत्याशी फोटो 6 एस आई एम बानो 2 नामांकन करने जाते सहदेव जोजो बानो (सिमडेगा ). बानो प्रखंड की 16 पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिन मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशी ने नामांकन किया. वार्ड में नौ प्रत्याशी ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए पांच महिला व सात पुरुष प्रत्याशी शमिल हैं. मुखिया में कोनसोदे पंचायत से देवनीस मुंडा, अजय बड़ाईक, सोय पंचायत से अम्बलन बडिंग, सोमारी कैथवार व अटल लुगुन, बानो पंचायत से संजु बड़ाईक कनारोंवा से कुलदीप रफाएल सिंदुरिया, विंतुका से दिलबर गुडिया, साहुबेडा से निर्मला मुंडा, रायकेरा से सुगंधी तोपनो व जुलियानी तोपनो व गेनमेर से सहदेव जोजो नें नामांकन किया. कई प्रत्याशी कई समर्थक के साथ नामांकन करने पहुंचे. —————— बकरी का वितरण फोटो 6 एस आई एम बानो 3 बानो(सिमडेगा). बानो प्रशुपालन विभाग के तत्ववाधान में बकरी पालन योजना के तहत आठ विधवा के बीच बकरी दी गयी. बकरी का वितरण बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने किया. सभी विधवा को चार बकरी व एक बकरा दिया गया. इसमें सुहानी देवी, तर्सिला टेटे, भगवती देवी, बिरर्मत देवी, कुटन देवी, जुयो देवी, बंसती देवी, सुखमैद दवी के बीच वितरण किया गया. इस अवसर पर डॉ दीनबंधु तनु अंसारी, शिवदयाल उरांव, रवि कुमार नायक मतियस लुगुन के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे.