बंट रहा है लाल व अंत्योदय कार्ड
बंट रहा है लाल व अंत्योदय कार्ड एलडीजीए-17 लाभुक को कार्ड देते वार्ड पार्षद. लोहरदगा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब तबके के लोगों को खाद्यान्न की आपूर्ति सस्ते दर पर सरकार करेगी. इसको लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में लाल कार्ड व अंत्योदय कार्ड का वितरण किया जा […]
बंट रहा है लाल व अंत्योदय कार्ड एलडीजीए-17 लाभुक को कार्ड देते वार्ड पार्षद. लोहरदगा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब तबके के लोगों को खाद्यान्न की आपूर्ति सस्ते दर पर सरकार करेगी. इसको लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में लाल कार्ड व अंत्योदय कार्ड का वितरण किया जा रहा है. कार्डो का वितरण वार्ड पार्षदों द्वारा घोषणा पत्र में शामिल कराकर लाभुकों को दिया जा रहा है. उन्हीं कार्डो के आधार पर लाभुकों को एक रुपया प्रति किलो खाद्यान्न की आपूर्ति सरकार करेगी. चर्चा है कि गरीबो को मिलने वाला कार्ड वैसे लोगों को भी आवंटित किया जा रहा है, जो कार्ड पाने के लायक नहीं हैं. घोषणा पत्र में सरकारी नौकरी करने वालों, इन्कम टैक्स देने वालों, चार पहिया वाहन रखने वाले इस कार्ड के लिए उपयुक्त नहीं हैं. बावजूद इसके वैसे लोगों के नाम से भी कार्ड बना है, जो इसके लिए उपयुक्त नहीं हैं.