हॉकी प्रतियोगिता 10 से

हॉकी प्रतियोगिता 10 से सिमडेगा. कोचेडेगा स्थित जीइएल उच्च विद्यालय के मैदान में कोचेडेगा-महुआटोली युवा क्लब के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर से किया गया है. प्रवेश शुल्क 751 रुपये रखा गया है. इच्छुक टीमें चार सौ रुपये अग्रिम जमा कर नामांकन करा सकते हैं. नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:19 PM

हॉकी प्रतियोगिता 10 से सिमडेगा. कोचेडेगा स्थित जीइएल उच्च विद्यालय के मैदान में कोचेडेगा-महुआटोली युवा क्लब के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर से किया गया है. प्रवेश शुल्क 751 रुपये रखा गया है. इच्छुक टीमें चार सौ रुपये अग्रिम जमा कर नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के लिए एरिक दुकान से संपर्क किया जा सकता है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को खस्सी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है. इसमें सैहुन मिंज को अध्यक्ष, सुलेमान बाड़ा को उपाध्यक्ष, सलीब मिंज को सचिव, सुबरदान मिंज को सह सचिव एवं अजीत टोप्पो को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version