पस्तिौल के साथ युवक गिरफ्तार
पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार प्रतिनिधि, गुमलागुमला सदर थाना पुलिस ने बस पड़ाव से एक युवक को पिस्तौल व गोली के साथ पकड़ा है. उसका नाम विनय सिंह है और वह जारी प्रखंड का रहनेवाला है. रांची के सरिया राइस मिल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. पुलिस उसे अभी थाने में रखकर पूछताछ […]
पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार प्रतिनिधि, गुमलागुमला सदर थाना पुलिस ने बस पड़ाव से एक युवक को पिस्तौल व गोली के साथ पकड़ा है. उसका नाम विनय सिंह है और वह जारी प्रखंड का रहनेवाला है. रांची के सरिया राइस मिल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. पुलिस उसे अभी थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसे शहर के बस पड़ाव से उस समय पकड़ा जब वह पिस्तौल लेकर घूम रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोई युवक हथियार लेकर घूम रहा है. इस सूचना पर एसआइ आरपी मेहता व एसआइ बबलू बेसरा पुलिस बल के साथ बस पड़ाव पहुंचे. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने दादा के घर गुमला आया हुआ है. सात नवंबर को रांची जानेवाला है. गांव के दो युवक उसे मिले. जिनके पास तीन पिस्तौल व गोली था. उक्त युवकों ने विनय को एक पिस्तौल व गोली देते हुए कहा कि रांची जाने के क्रम में मुरगू मोड़ के पास दो युवक मोटर साइकिल से खड़ा मिलेंगे. जिन्हें पिस्तौल देने के लिए कहा. इसके एवज में अपराधियों ने विनय को दो हजार रुपये दिया है. विनय ने कहा कि वह अपराधी नहीं है. लेकिन दो हजार रुपये की लालच में पिस्तौल सप्लाई करने के लिए ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मुरगू मोड़ के पास हथियार डिलिवरी करने वाला अपराधी कौन है. वहीं जिन अपराधियों ने विनय को पिस्तौल दिया है. पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार की रातभर छापामारी अभियान चलायी है.