8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी प्रेम को मजबूत रखें : सि जसिंता

संत अन्ना समाज शिक्षा स्वास्थ्य समेत खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी है चैनपुर : चैनपुर के संत अन्ना उवि में अंतर संत अन्ना मिलन समारोह सह एक दिवसीय फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुमला के प्रोवेंसिएल सिस्टर जसिंता ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि संत […]

संत अन्ना समाज शिक्षा स्वास्थ्य समेत खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी है
चैनपुर : चैनपुर के संत अन्ना उवि में अंतर संत अन्ना मिलन समारोह सह एक दिवसीय फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुमला के प्रोवेंसिएल सिस्टर जसिंता ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि संत अन्ना समाज शिक्षा स्वास्थ्य समेत खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाती आयी है. बालिका शिक्षा के साथ बालिकाओं को खेल के क्षेत्र मे भी प्रोत्साहित करने और खेल के क्षेत्र मे जिला ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है.
बालिका आज हर क्षेत्र में आगे है. जरूरत है, हमें उनकी छुपी प्रतिभा को सामने लाने की. सि. सुशीला ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. मिलन समारोह से आपसी भाईचारगी बढ़ती है.
आपसी वैमनस्यता को भूल कर हम भाईचारगी के साथ मेल-मिलाप से रहे और समाज को एक नयी दिशा दें.मैच चैनपुर बनाम भिखमपुर के बीच हुआ. जिसमें चैनपुर दो एक से विजयी रहा. मौके पर सिस्टर अनिता, सिस्टर सुषमा, सिस्टर अनुपूनम, सिस्टर बसंती, सत्यजीत कुमार, ललित साहू, राजेंद्र, हेलमा माधुरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें