अकाशी गांव का दौरा किया
अकाशी गांव का दौरा किया लोहरदगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की पत्नी अनुपमा भगत ने भंडरा प्रखंड के अकाशी गांव का दौरा कर महिलाओं की समस्याओं से रू-ब-रू हुई. मौके पर अनुपमा भगत ने कहा कि जिले की जनता छोटी-छोटी समस्याओं से त्रस्त है. इंदिरा आवास का पैसा नहीं मिल रहा है. बीपीएल कार्ड […]
अकाशी गांव का दौरा किया लोहरदगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की पत्नी अनुपमा भगत ने भंडरा प्रखंड के अकाशी गांव का दौरा कर महिलाओं की समस्याओं से रू-ब-रू हुई. मौके पर अनुपमा भगत ने कहा कि जिले की जनता छोटी-छोटी समस्याओं से त्रस्त है. इंदिरा आवास का पैसा नहीं मिल रहा है. बीपीएल कार्ड गरीबों का नहीं बना है. साथ ही राशन कार्ड में घोर अनियमितता है. कहा कि अागामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीता कर ही लोहरदगा में बदलाव लाया जा सकता है. मौके पर सुनिता उरांव, बानो खातून, शाहिरा खातून, तारामनी उरांव, अनिता देवी, समरुन खातून, सबिना खातून, धुरी उरांव, चौथी उरांव, पदमा उरांव, जुबेदा खातून निजा उरांव सहित अनेक महिलाएं शामिल थी.