::: भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु

::: भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु फोटो- एलडीजीए- 3 उदघाटन करती नीरू शांति भगत. लोहरदगा. भंडरा में नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित भक्ति जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में नीरू शांति भगत मुख्य अतिथि उपस्थित थी. उन्होंने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि क्षेत्र की राजनीति में मैं सक्रिय रूप से जुड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:30 PM

::: भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु फोटो- एलडीजीए- 3 उदघाटन करती नीरू शांति भगत. लोहरदगा. भंडरा में नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित भक्ति जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में नीरू शांति भगत मुख्य अतिथि उपस्थित थी. उन्होंने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि क्षेत्र की राजनीति में मैं सक्रिय रूप से जुड़ गयी हूं. मेरी आवश्यकता जहां आपलोगों को लगे सूचना दें, मैं आपसबों के बीच रहूंगी. मौके पर नप अध्यक्ष पावन एक्का, किशोरी शर्मा, कैलाश साहू, मुन्ना अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, कवलजीत सिंह, अनिता साहू, दयानंद राम,माडू उरांव, सुभाष उरांव, फिरोज अंसारी, इसराईल अंसारी, हसमुदीन अंसारी, दिलीप साहू, राजू गुप्ता, देवेंद्र साहू, रवि लाल, दिलीप साहू, सीमा कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version