:5::: कार्डधारियों ने पीडीएस दुकान को घेरा

:5::: कार्डधारियों ने पीडीएस दुकान को घेराफोटो 7 एस आई एम बानो 2 , प्रदर्शन करते ग्रामीण कार्डधारी.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित लीली स्वयं सहायता समूह द्बारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान का कार्डधारियों नें घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि लीली समूह के पीडीएस दुकानदार कम राशन देते हैं. ग्रामीणों नें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:30 PM

:5::: कार्डधारियों ने पीडीएस दुकान को घेराफोटो 7 एस आई एम बानो 2 , प्रदर्शन करते ग्रामीण कार्डधारी.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित लीली स्वयं सहायता समूह द्बारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान का कार्डधारियों नें घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि लीली समूह के पीडीएस दुकानदार कम राशन देते हैं. ग्रामीणों नें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोलेबिरा को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि लीली समूह चावल, केरोसिन व अन्य राशन सामग्री कम मात्रा में दे रहा है. प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल देना है. लेकिन कम चावल दिया जा रहा है. वहीं पिछले महीना केरोसिन भी तीन लीटर की जगह दो लीटर ही दिया. चीनी तीन माह के बदले दो माह का ही वितरण किया गया. ग्रामीणों नें समूह के सदस्यों के घर में छापामारी कर केरोसिन, धोती साड़, व चावल भी बरामद किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, उनका राशन कार्ड भी जल्द बनाया जाये. राशन सामग्री का वितरण सही रूप से किया जाये. समूह के सदस्य सिसलिया व सलोमी का कहना है कि आवंटन के अनुसार लाभुकों को राशन सामग्री का वितरण किया गया है. चीनी दो महीने का मिला था. जिसे कार्डधारियों के बीच वितरण किया गया है. हजारीबेड़ा, नारोडेगा व डुमरटोली के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version