लीड :9:::: गुमला लाया गया शव, दफन क्रिया आज निमोनिया व किडनी में इंफेक्शन हो गया थाशव पहुंचते ही लोग की भीड़ उमड़ी, शोक7 गुम 7 गुम, शव के समीप प्रार्थना करते पुरोहित व दर्शन को खड़े लोग7 गुम 8 में, निधन की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक, कांग्रेस व भाजपा नेताप्रतिनिधि, गुमलापूर्व विधायक प्रो बेरनार्ड मिंज के शव को शनिवार को रांची से गुमला लाया गया. शव को लोगों के दर्शन के लिए उनके सिसई रोड स्थित आवास में रखा गया है. दफन क्रिया रविवार को संत पात्रिक कब्रगाह में होगा. छोटी बेटी दिल्ली में रहती है. वह रविवार को गुमला पहुंचेगी. काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे. सबसे पहले पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर ने प्रार्थना की. कई पुरोहित थे. इसके बाद अन्य लोगों ने उनके शव में फूल का गुच्छा चढ़ाया. सभी लोग शोक में हैं. प्रो मिंज के किये कार्यों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. पूर्व विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल, निर्मला सिन्हा, अलबर्ट तिग्गा, अकील रहमान, रमेश कुमार चीनी, मुरली मनोहर प्रसाद, मानिकचंद साहू, मिन्हाज, मिशिर कुजूर, अजीत कुजूर, हरिओम प्रसाद, जगदीश कुजूर, प्रो लोतेम डुंगडुंग, दीपनारायण उरांव, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर जॉन एक्का, फादर सीप्रियन, फादर पंखरासियुस केरकेट्टा सहित केओ कॉलेज गुमला के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित कई लोग थे. भाजपा ने किया शोक प्रकटगुमला. भाजपा जिला कमेटी ने प्रो बेरनार्ड मिंज के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. भाजपाइयों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक प्रकट करनेवालो में जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, समीर उरांव, जीतवाहन बड़ाइक, भिखारी भगत, शैल मिश्रा, दामोदर कसेरा, विपिन सिंह, अमित माहेश्वरी, राजेश लोहानी, विनय लाल, ओमप्रकाश गोयल, विनोद कुमार, गजाधर सिंह, भूपन साहू, अनुपचंद्र अधिकारी, केदार प्रसाद, सत्यनारायण पटेल, संजय वर्मा, फुदो देवी, सावित्री मेहता, गायत्री देवी, शकुंतला उरांव, यशवंत सिंह, चितरंजन मिश्रा, सुबोध कुमार लाल, केडीएन सिंह, रविशंकर सिंह, मिशिर कुजूर, अंजनी सिंह, विकास श्रीवास्तव, रामनंदन साही, अरविंद मिश्रा, परमेश्वर महतो आदि मौजूद है.
BREAKING NEWS
लीड :9:::: गुमला लाया गया शव, दफन क्रिया आज
लीड :9:::: गुमला लाया गया शव, दफन क्रिया आज निमोनिया व किडनी में इंफेक्शन हो गया थाशव पहुंचते ही लोग की भीड़ उमड़ी, शोक7 गुम 7 गुम, शव के समीप प्रार्थना करते पुरोहित व दर्शन को खड़े लोग7 गुम 8 में, निधन की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक, कांग्रेस व भाजपा नेताप्रतिनिधि, गुमलापूर्व विधायक प्रो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement