:8::: डॉक्टरों ने सरकार के नर्णिय का विरोध किया

:8::: डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय का विरोध किया फोटो- एलडीजीए-11 कार्य का बहिष्कार करते डॉक्टर. लोहरदगा. मुखिया से डॉक्टरों को छुट्टी लेने का सरकार का निर्देश के बाद डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय का विरोध किया है. डॉक्टरों ने शनिवार को कार्य का बहिष्कार किया. सभी डॉक्टर काला बिल्ला लगा कर अपने केंद्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:30 PM

:8::: डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय का विरोध किया फोटो- एलडीजीए-11 कार्य का बहिष्कार करते डॉक्टर. लोहरदगा. मुखिया से डॉक्टरों को छुट्टी लेने का सरकार का निर्देश के बाद डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय का विरोध किया है. डॉक्टरों ने शनिवार को कार्य का बहिष्कार किया. सभी डॉक्टर काला बिल्ला लगा कर अपने केंद्रों में तो पहुंचे, लेकिन वे अपने को कार्य से अलग रखें. सिर्फ आपातकालीन सेवा चालू रहा. आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद के नेतृत्व में डॉक्टरों ने एकदिवसीय कार्य का बहिष्कार किया. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई झासा के निर्देशानुसार किया जायेगा. मौके पर डॉ फकीर चंद्र हेम्ब्रम, डॉ शंभू नाथ चौधरी, डॉ सुनिल मिंज, डॉ संजय प्रसाद, डॉ तृप्ति, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ केके सिंह, डॉ प्रणय, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ एसपी शर्मा, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ उषा कुमारी, डॉ पोलिना मुंडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version