:::: भाजपा किसानों के हित में काम करनेवाली पार्टी
:::: भाजपा किसानों के हित में काम करनेवाली पार्टी फोटो- एलडीजीए-15 ओम सिंह.लोहरदगा. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा सुखाड़ राहत के लिए 1398 करोड़ रुपये की योजना प्रारंभ करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा कृषि मंत्री रणधीर के प्रति आभार प्रकट किया है. कहा कि […]
:::: भाजपा किसानों के हित में काम करनेवाली पार्टी फोटो- एलडीजीए-15 ओम सिंह.लोहरदगा. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा सुखाड़ राहत के लिए 1398 करोड़ रुपये की योजना प्रारंभ करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा कृषि मंत्री रणधीर के प्रति आभार प्रकट किया है. कहा कि इस राहत योजना से राज्य के किसानों को राहत मिलेगी. पलायन रूकेगा तथा रबी के फसल के लिए किसानों को सुविधा प्राप्त होगी. किसानों को डीजल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, डीप बोरिंग, पावर लिफ्ट उपलब्ध होने से किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा. सरकार द्वारा 2010 से 2014 तक किसानों के लंबित कृषि बीमा की राशि के भुगतान करने तथा फसल बीमा का प्रीमियम लौटाने का निर्णय लिया गया है. कहा है कि यह किसानों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है. राज्य के तालाबों को गहरीकरण करने, किसानों के बीच पंप सेट का वितरण तथा इसी माह में 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है. कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास किसानों के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री बनने के साथ ही की है. भाजपा किसानों के द्वारा किसानों के लिए काम करनेवाली सरकार है.