कुडू व सेन्हा के प्रत्याशी चुनाव कार्य में व्यस्त
कुडू व सेन्हा के प्रत्याशी चुनाव कार्य में व्यस्त फोटो- एलडीजीए- 4 जिला परिषद के लिए नामांकन करने जाते प्रत्याशी, एलडीजीए-8 नामांकन प्रपत्र जमा करते प्रत्याशी.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कुडू एवं सेन्हा के प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किये एवं कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. सेन्हा प्रखंड के 15 मुखिया प्रत्याशियों ने […]
कुडू व सेन्हा के प्रत्याशी चुनाव कार्य में व्यस्त फोटो- एलडीजीए- 4 जिला परिषद के लिए नामांकन करने जाते प्रत्याशी, एलडीजीए-8 नामांकन प्रपत्र जमा करते प्रत्याशी.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कुडू एवं सेन्हा के प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किये एवं कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. सेन्हा प्रखंड के 15 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा तथा नौ प्रत्याशियाें ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. 45 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा तथा 25 ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. कुडू प्रखंड में वार्ड पर्षदों ने सात नामांकन प्रपत्र खरीदे तथा 18 नाम निर्देशन किया. मुखिया पद के नौ प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे तथा 17 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन किया. इसी तरह पंचायत समिति सदस्य सेन्हा का 18 नामांकन पत्र बिका तथा कुडू के 15 पसस प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे. सेन्हा से जिला परिषद के लिए पांच नामांकन प्रपत्र बिके तथा कुडू के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. कुडू से जिला परिषद के पांच उम्मीदवार तथा सेन्हा प्रखंड से दो प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया.