शांति भवन मेडिकल सेंटर में नि:शुल्क इलाज 23 से
शांति भवन मेडिकल सेंटर में नि:शुल्क इलाज 23 से सिमडेगा. बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में नि:शुल्क इलाज 23 से 27 नंबर तक किया जायेगा. उक्त जानकारी मेडिकल सेंटर के सीइओ अरविन सुशील ने दी. उन्होंने बताया कि शांति भवन मेडिकल सेंटर में 23 से 27 नवंबर तक काटे हुए होंठ का नि:शुल्क में […]
शांति भवन मेडिकल सेंटर में नि:शुल्क इलाज 23 से सिमडेगा. बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में नि:शुल्क इलाज 23 से 27 नंबर तक किया जायेगा. उक्त जानकारी मेडिकल सेंटर के सीइओ अरविन सुशील ने दी. उन्होंने बताया कि शांति भवन मेडिकल सेंटर में 23 से 27 नवंबर तक काटे हुए होंठ का नि:शुल्क में ऑपरेशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सीएमसी वेल्लोर के चिकित्सक डॉ एल्विनो बेरेटो की टीम द्वारा किया जायेगा. इधर बीरू शांति भवन मेडिकल सेंटर के पीआर पदाधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि 23 से 27 नवंबर तक लगनेवाले चिकित्सा शिविर में 25 लोगों का नि:शुल्क सर्जरी किया जायेगा. श्री तिवारी ने आम लोगों से आह्वान किया है कि कटे हुए होंठ से संबंधित लोग चिकित्सा शिविर में आये तथा वेल्लोर के चिकित्सक टीम द्वारा अपना इलाज करायें.