द्वितीय चरण के स्क्रूटनी में एक पंसस प्रत्याशी का नामांकन रद्द
द्वितीय चरण के स्क्रूटनी में एक पंसस प्रत्याशी का नामांकन रद्द फोटोफाइल:7-एसआइएम:1-स्क्रूटनी में उपस्थित एसडीओ व प्रत्याशीसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण में भरे गये परचे की स्क्रूटनी की गयी. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, बांसजोर, बोलबा व जलडेगा के प्रत्याशियों ने जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए नामांकन […]
द्वितीय चरण के स्क्रूटनी में एक पंसस प्रत्याशी का नामांकन रद्द फोटोफाइल:7-एसआइएम:1-स्क्रूटनी में उपस्थित एसडीओ व प्रत्याशीसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण में भरे गये परचे की स्क्रूटनी की गयी. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, बांसजोर, बोलबा व जलडेगा के प्रत्याशियों ने जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया था. जिला परिषद सदस्य के लिए भरे गये परचे सभी सही पाये गये. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए भरे गये परचे में से बोलबा प्रखंड के पीडि़यापोछ प्रत्याशी राजमुनी कुमारी का नामांकन परचा रद्द कर दिया. उनका उम्र कम पाया गया. जिला परिषद सदस्य के स्क्रूटनी में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, पंचायत समिति सदस्य के स्क्रूटनी में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ दिलेश्वर महतो, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश बड़ाइक उपस्थित थे.