आग में झुलसी दंपती की मौत

आग में झुलसी दंपती की मौतकुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के चिताकोनी गांव में लालटेन में केरोसिन डालने के क्रम में हुए विस्फोट में झुलसे दंपती की मौत इलाज के क्रम में रांची रिम्स में हो गयी. दो नवंबर की शाम चिताकोनी गांव में रामेश्वर उरांव के घर केरोसिन का डब्बा विस्फोट कर गया था. रामेश्वर उरांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:03 PM

आग में झुलसी दंपती की मौतकुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के चिताकोनी गांव में लालटेन में केरोसिन डालने के क्रम में हुए विस्फोट में झुलसे दंपती की मौत इलाज के क्रम में रांची रिम्स में हो गयी. दो नवंबर की शाम चिताकोनी गांव में रामेश्वर उरांव के घर केरोसिन का डब्बा विस्फोट कर गया था. रामेश्वर उरांव की आठ वर्षीय बेटी अनुराधा कुमारी लालटेन में तेल डाल रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी थी. विस्फोट के बाद घर में आग लग गयी थी. इस घटना में रामेश्वर की पत्नी बिरसी देवी एवं अनुराधा कुमारी बुरी तरह झुलस गयी थी. घटना की सूचना पाकर आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान, सचिव सुरेश महतो, मुन्ना अग्रवाल, सलीम पांडू, परमेश्वर महतो, चिताकोनी गांव पहुंचे एवं मृतक के एक पुत्र एवं एक पुत्री से मुलाकात की. हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. आजसू की नीरू शांति भगत ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version