लीड ::12::: चर्च में पूजा के बाद कब्र में दफनाये गये बिशप पॉल लकड़ा की अगुवाई में हुई पूजा.अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग पहुंचे, विदाई दी.8 गुम 4 में पूजा कराते बिशप पॉल लकड़ा8 गुम 5 में कार्यक्रम में मौजूद पुरोहितगण8 गुम 6 में मिस्सा पूजा के दौरान ख्रीस्त विश्वासी8 गुम 7 में कार्यक्रम में गुमला के प्रबुद्ध लोगप्रतिनिधि, गुमलासंत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में मिस्सा पूजा हुई. पूर्व विधायक सह शिक्षाविद प्रो बेरनार्ड मिंज की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना हुई. गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा की अगुवाई में संपूर्ण धर्मविधि हुई. चर्च में पूजा के बाद शवयात्रा निकाली गयी. संत पात्रिक स्थित कब्रिस्तान में श्री मिंज के शव को दफनाया गया. इस अवसर पर ख्रीस्तीय विश्वासियों के अलावा गुमला शहर के प्रबुद्धजन काफी संख्या में उपस्थित थे. दफन क्रिया के दौरान परिजन रो रहे थे. उनके नजदीकी रहे कई लोगों की आंखों में आंसू था. बिशप पॉल लकड़ा ने कहा : प्रो मिंज व्यक्तिगत रूप से अच्छे इंसान थे. सदा जनता के बारे में सोचते थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. लेकिन ख्रीस्त मान्यता के अनुसार जो मरता है. उसका पुनर्जन्म होगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. मौके पर फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर सामुवेल कुजूर, फादर सीप्रियन, फादर जॉन एक्का, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर विमल लकड़ा, फादर तेलेस्फोर लकड़ा, फादर एरिक इंदवार, फादर इग्नासियुस मिंज, फादर अनुरंजन पूर्ति, भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय लाल, डॉ सुगेंद्र साय, दीपक गुप्ता, प्रो पी राम, आशिक अंसारी, चुमनू उरांव, मुरली मनोहर प्रसाद, भूषण तिर्की, अकील रहमान, मानिकचंद साहू सहित कई लोग थे.कैथोलिक संघ ने शोक प्रकट कियागुमला. प्रो बेरनार्ड मिंज के निधन पर कैथोलिक संघ गुमला धर्मप्रांत व राष्ट्रीय ईसाई महासंघ जिला समिति ने गहरी शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करनेवालों में सेत कुमार एक्का, तेलेस्फोर एक्का, जेबियर एक्का, अमित एक्का, प्लादियुस एक्का, प्रेम एक्का, इरेनियुस मिंज, नीलम प्रकाश लकड़ा, सजीत पन्ना, ललित कुजूर, जंयती तिर्की, मंजु बेक, बिबियानी लकड़ा, सिस्टर इमिलिया, सिस्टर एलिजाबेथ सहित कई लोग थे. सेत कुमार एक्का ने कहा कि प्रो मिंज में कई गुण थे. शिक्षाविद के अलावा उन्होंने विधायक रहते गुमला के लिए कई काम किये. वे अपने काम के प्रति हर समय ईमानदार रहते थे. कैथोलिक संघ में वे सबसे बुजूर्ग थे. उनके दिशा-निर्देश का अक्सर पालन किया जाता था. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.
BREAKING NEWS
लीड ::12::: चर्च में पूजा के बाद कब्र में दफनाये गये
लीड ::12::: चर्च में पूजा के बाद कब्र में दफनाये गये बिशप पॉल लकड़ा की अगुवाई में हुई पूजा.अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग पहुंचे, विदाई दी.8 गुम 4 में पूजा कराते बिशप पॉल लकड़ा8 गुम 5 में कार्यक्रम में मौजूद पुरोहितगण8 गुम 6 में मिस्सा पूजा के दौरान ख्रीस्त विश्वासी8 गुम 7 में कार्यक्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement