::3::: झूठेवादे करनेवाले से सावधान रहने की जरूरत : सुखदेव
::3::: झूठेवादे करनेवाले से सावधान रहने की जरूरत : सुखदेव फोटो- एलडीजीए- 5 दौरा करते सुखदेव भगत. लोहरदगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत कुडू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया. गांव पहुंचने पर उनका ग्रामीणाें ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. जहां ग्रामीणाें की समस्याओं से अवगत हुए. मौके […]
::3::: झूठेवादे करनेवाले से सावधान रहने की जरूरत : सुखदेव फोटो- एलडीजीए- 5 दौरा करते सुखदेव भगत. लोहरदगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत कुडू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया. गांव पहुंचने पर उनका ग्रामीणाें ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. जहां ग्रामीणाें की समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर श्री भगत ने कहा कि प्रत्येक गांव में समस्याओं का अंबार है. विकास का काम रुका पड़ा है. लोग बेहाल हैं. लोहरदगा झारखंड का ऐसा जिला है जो आज जनप्रतिनिधि विहीन हो गया है. कुडू प्रखंड के कई गांव ऐसे हैं, जहां सिर्फ आदर्श गांव का साइनबोर्ड तो लगवा दिया गया, पर गांव में किसी तरह का विकास का काम नहीं हुआ है. इस तरह की हरकत कर गांव के लोगों को ठगा गया है. जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. सड़कें टूटी हैं. कई गांव ट्रांसफारमर नहीं रहने के कारण अंधेरे में हैं. वैसे गरीब जिन्हें राशन कार्ड मिलना चाहिए, राशन कार्ड नहीं मिला है. खेतों में फसल सूख गये, बढ़ती महंगाई का बोझ जनता झेल रही है. नौजवान नौकरी एवं पढ़ाई के लिए आवेदन जमा नहीं कर पा रहे हैं, क्योकि जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन रहा है. चुनाव जीत कर जनता को भूल जाने वाले एवं झूठे वादे एवं बहुरुपिये फिर से जनता को भ्रमित करने की कोशिश में लग गये हैं. आप सबों को सावधान रहने की जरूरत है. मौके पर सदरुल अंसारी, प्रभात भगत, बेंजामीन लकड़ा, अनिल उरांव, शिबू भगत, महादेव उरांव, होसने उरांव, अमृता उरांव, लक्ष्मण उरांव, शंकर उरांव आदि मौजूद थे.