बिहार चुनाव का परिणाम देश की राजनीति पर पड़ेगा: धीरज

बिहार चुनाव का परिणाम देश की राजनीति पर पड़ेगा: धीरज एलडीजीए-8 राज्यसभा सांंसद धीरज साहू. लोहरदगा. बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रभात खबर के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया कि नरेंद्र मोदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:13 PM

बिहार चुनाव का परिणाम देश की राजनीति पर पड़ेगा: धीरज एलडीजीए-8 राज्यसभा सांंसद धीरज साहू. लोहरदगा. बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रभात खबर के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया कि नरेंद्र मोदी के झूठे वादे व झूठे सपनों को जनता अब समझ चुकी है. इस चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों की हार हुई है. कांग्रेस पार्टी ने बिहार में बेहत्तर प्रदर्शन किया है. कहा कि इस बात का एहसास उन्हें उसी समय हो गया था. जब वे चुनाव प्रचार के लिए बिहार गये थे. जनता का रुझान महागठबंधन के प्रति जबरदस्त था. जनता एक बार छली जा चुकी है और अब दुबारा झांसे में नहीं आ सकती है. श्री साहू ने कहा कि बिहार का चुनाव परिणाम ने मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर दी. आनेवाले दिनों में इसका व्यापक प्रभाव पूरे देश पर पड़ेगा. उन्होंने इस सफलता पर तमाम लोगों को बधाई दी.