बॉक्स:::: पीएलएफआइ ने छात्र का अपहरण किया

बॉक्स:::: पीएलएफआइ ने छात्र का अपहरण किया परचा सौंप कर 50 हजार रुपये लेवी मांगा.पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना के जोराग गांव निवासी संदीप बड़ाइक का पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया है. वह गुमला के एसएस बालक टेन प्लस टू में इंटर का छात्र है. छह नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:29 PM

बॉक्स:::: पीएलएफआइ ने छात्र का अपहरण किया परचा सौंप कर 50 हजार रुपये लेवी मांगा.पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना के जोराग गांव निवासी संदीप बड़ाइक का पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया है. वह गुमला के एसएस बालक टेन प्लस टू में इंटर का छात्र है. छह नवंबर को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के समीप से उसका अगवा किया गया है. उग्रवादियों ने संदीप का अपहरण करने के बाद उसके बड़े भाई पारसनाथ बड़ाइक से 50 हजार रुपये लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. इससे पारसनाथ का पूरा परिवार डरा हुआ है. उसने गुमला थाना में पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.मां के हाथों परचा भिजवायादर्ज केस में पारस ने कहा है कि 24 अक्तूबर को उसकी मां गुमला बाजार गयी थी. बाजार में ही एक व्यक्ति ने उसे उग्रवादियों का परचा दिया. जिसमें लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जोड़ाजाम के समीप लेवी लेकर बुलाया था. इसके बाद 26 अक्तूबर को मोबाइल नंबर 7549524657 से पारस को फोन कर धमकी दी गयी. लेवी नहीं मिलने के बाद उग्रवादियों ने छह नवंबर को संदीप का अपहरण कर लिया.पारस कृषि कार्य करता हैपारसनाथ का पूरा परिवार खेतीबारी करता है. बाजार में सब्जी बेच कर जीविका चलाते हैं. पुलिस के अनुसार लेवी मांगनेवाले उसी गांव के हो सकते हैं. पुरानी रंजिश को लेकर डराया जा रहा होगा.छात्र का अपहरण दो दिन पहले हुआ है. लेकिन परिजनों ने देर से सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्रभात कुमार, थाना प्रभारी, गुमला

Next Article

Exit mobile version