बच्चों के नृत्य ने समां बांधा विद्यालय दिवस धूमधाम मनाफोटो 8 एस आई एम बानो 1 कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे. फोटो 8 एसआई एम बानो 2 उपस्थित अतिथि.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कलकता चिल्ड्रेन एकादमी में विद्यालय दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के एएसआइ हरेराम उपस्थित थे. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित व चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम में बच्चें ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरूआत वर्ग पांच के छात्रों नें स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. इसके बाद बच्चों नें कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें चाचा नेहरू की जीवनी से सीख लेनी चाहिए. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. स्वागत भाषण प्राचार्य एस एस बेरा ने दी. कार्यक्रम का संचालन दीपा कुमारी ने किया. इस अवसर पर वृन्दावन पंडा, कलेश्वर नायक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रेसेनसिया, पूनम, कलेरा व राधिका कुमारी आदि की अहम भूमिका रही.
बच्चों के नृत्य ने समां बांधा
बच्चों के नृत्य ने समां बांधा विद्यालय दिवस धूमधाम मनाफोटो 8 एस आई एम बानो 1 कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे. फोटो 8 एसआई एम बानो 2 उपस्थित अतिथि.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कलकता चिल्ड्रेन एकादमी में विद्यालय दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के एएसआइ हरेराम उपस्थित थे. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है