:12:::: ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए बंधु
:12:::: ग्रामीणों की समस्याआें से अवगत हुए बंधुफोटो- एलडीजीए- 16 गांवो का दौरा करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने भंडरा प्रखंड के नगड़ी, मकुंदा, कैरो प्रखंड के नरौली, अंबवा, उत्तका, बिराजपुर, जामुनटोली का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, […]
:12:::: ग्रामीणों की समस्याआें से अवगत हुए बंधुफोटो- एलडीजीए- 16 गांवो का दौरा करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने भंडरा प्रखंड के नगड़ी, मकुंदा, कैरो प्रखंड के नरौली, अंबवा, उत्तका, बिराजपुर, जामुनटोली का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, ट्रांसफारमर जैसी समस्याओं से अवगत कराया. श्री तिर्की ने कहा कि लोहरदगा में काम करनेवाले नेता चाहिए. जिला का यह दुर्भाग्य रहा है कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं के निराकरण के लिए पहल नहीं किया. जिसके कारण लोहरदगा विकास के नाम से पीछे रह गया. उपूरा जिला सूखे की चपेट में है. हर ओर निराशा है. उन्होंने मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय के विद्यालयों में केंद्र बनाये जाने को भी विद्यार्थियों को परेशान करनेवाला कदम बताते हुए कहा कि सुदूर ग्राम के विद्यार्थियों को इससे काफी परेशानी होती है. उन्होंने प्रखंड मुख्यालयों में केंद्र बनाये जाने की बात कही. मौके पर बालमकुंद लोहरा, मनोज उरांव, कैलू उरांव, सोमरा उरांव, एनूल अंसारी, विपीन साहू, सुशिल उरांव, विनोद उरांव, संध्या उरांव आदि शामिल थे.