रास मेला समिति की बैठक

रास मेला समिति की बैठक जलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा स्थित दुर्गापूजा मंडप परिसर में रास मेला समिति की बैठक कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 नवंबर को रास मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसमें महावीर साहू, मधु मंसूरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:31 PM

रास मेला समिति की बैठक जलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा स्थित दुर्गापूजा मंडप परिसर में रास मेला समिति की बैठक कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 नवंबर को रास मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसमें महावीर साहू, मधु मंसूरी, अनुराधा, मनोज शहरी, कवि किशन, रूपा सहित अन्य कलाकार भाग लेंगे. बंगाल छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा. बैठक में मुख्य रूप से सुभाष साहू, मोतीलाल ओहदार, कमल अग्रवाल, महेश्वर सिंह, महाप्रसाद सिंह, जसवंत साहू, राजेश अग्रवाल, रामेश्वर सिंह, हेमशरण सिंह, जगदीश बड़ाइक, दिलेश्वर साहू, अघना खडि़या के अलावा नवयुवक संघ एवं मोटिया संध के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version