11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला में अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत, यहां पढ़ें पूरी खबर

गुमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई. इसमें तीन लोगों की कुआं में डूबने से मौत हुई. वहीं दो ने सुसाइड किया और एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Jharkhand News: गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. इसमें तीन लोगों की कुआं में डूबने से जान गयी है. जबकि दो लोगों ने आत्महत्या की. एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घाघरा में वृद्ध की सड़क हादसा से जान गयी. रायडीह में युवती ने फांसी लगाकर ली. जबकि गुमला में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घाघरा, चैनपुर और डुमरी में तीन लोगों की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने पांच शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.

घाघरा : सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, एक घायल

घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप हुए सड़क हादसे में घायल बहुरन लोहरा (65 वर्ष) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बुधवार को हापामुनी स्थित अपने घर से गम्हरिया गांव में मेला देखने गया था. जहां से देर शाम पैदल लौटने के क्रम में चांची निवासी बाइक सवार समीर उरांव (25 वर्ष) ने उसे धक्का मारने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक सवार बहुरन को घाघरा के CHC भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल, गुमला रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में बहुरन की मौत हो गयी. वहीं, समीर का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.

डुमरी : कुआं में डूबने से वृद्ध की मौत

डुमरी थाना क्षेत्र के बेरी ग्राम निवासी नजरियुस मिंज (60 वर्ष) की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि हमलोग अपने बैल को खेत में चरने के लिए बांध दिये थे. मेरा पति बैल को पानी पिलाने के लिए खेत में बने कुआं से पानी भरने गया था कि अचानक से उनका पैर फिसल गया और कुआं में गिर गया. मैं कुआ के पास गयी तो मेरे पति ने मुझे बचाने के लिए कहने लगा और कहा कि गांव से किसी को बुलाकर लाओ. जिसके बाद मैं गांव के लोगों को बुलाने के लिए गयी. मेरे आने तक मेरे पति की कुआं में डूबने से मृत्यु हो गयी थी.

Also Read: गुरपा मालगाड़ी हादसा : रेलवे लाइन बाधित होने से कोडरमा स्टेशन पर दिखा सन्नाटा, दूसरे दिन भी परिचालन ठप

रायडीह : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायडीह प्रखंड के सिलम पंचायत स्थित लोदाम कोठाटोली निवासी मानसिक रोगी सुनीता कुमारी (18 वर्ष) ने की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतका के पिता सुन्ना खड़िया ने बताया की सुनीता कुमारी की दिमागी हालत खराब था. वह पागलों की तरह हरकत करती थी. उसका इलाज कराने की बात चल रही थी. पर्व बीतने के बाद इलाज हेतु रांची लेकर जाना था. परंतु गुरुवार की सुबह जब उठकर देखा तो घर पर ही सुनीता कुमारी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

चैनपुर : कुआं में डूबने से अधेड़ की मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के कोचागानी गांव निवासी पतरस टोप्पो (50 वर्ष) की कुआं में गिरकर डूबने से मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बेटे सुरेंद्र उरांव ने बताया कि उसके पिता गत बुधवार की शाम को अपने खेत में फूलगोभी के पौधा में पटवन करने गया था. जहां अंधेरा होने पर कुआं में गलती से गिरकर डूबने से मौत हो गयी.

घाघरा : जेएनवी के दैनिक मजदूर की कुआं में गिरने से मौत

घाघरा थाना के बेलागड़ा स्थित अर्द्धनिर्मित कुआं से गुमला फोरी निवासी शंकर उरांव (35 वर्ष) का शव पुलिस ने बरामद की है. मृतक जवाहर नवोदय विद्यालय में दैनिक मजदूरी पर काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब शौच के लिए गांव के लोग खेत की तरफ गये, तो कुआं में एक शव को तैरता हुआ पाया. जिसके बाद शव को करीब से देखा गया तो वह शव शंकर का था. थानेदार अमित चौधरी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल गयी थी. लेकिन वहां के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व मृतक के भाई द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने की बात कही गयी. इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं लाया गया.

Also Read: लातेहार में 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर विराज गिरफ्तार, अमन साव के साथ नेपाल में ली थी ट्रेनिंग

गुमला : कीटनाशक खाने से युवक की मौत

गुमला थाना क्षेत्र के पहाड़ पनारी निवासी सुनील उरांव उर्फ बरगी उरांव (30 वर्ष) कीटनाशक का सेवन करने से गंभीर हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी रास्ते में मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह पति व पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद से आक्रोशित होकर सुनील ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे वह गंभीर हो गया. जिसे अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गयी.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें