सोलर पावर से होगा पानी सप्लाई

सोलर पावर से होगा पानी सप्लाई बिशुनपुर प्रखंड के 31 गांवों में सोलर पावर स्थापित होगाडीसी ने कहा : चुनाव के बाद काम तेजी से शुरू होगादुर्जय पासवान, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के 31 आदिम जनजाति व जनजातीय बहुल गांवों में सोलर पावर से पानी का सप्लाई होगा. पंचायत चुनाव के बाद इस पर काम शुरू होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:47 PM

सोलर पावर से होगा पानी सप्लाई बिशुनपुर प्रखंड के 31 गांवों में सोलर पावर स्थापित होगाडीसी ने कहा : चुनाव के बाद काम तेजी से शुरू होगादुर्जय पासवान, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के 31 आदिम जनजाति व जनजातीय बहुल गांवों में सोलर पावर से पानी का सप्लाई होगा. पंचायत चुनाव के बाद इस पर काम शुरू होगा. इन 31 गांवों का चयन बनालात एक्शन प्लान के तहत किया गया है. प्रशासन ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है. ये सभी गांव घोर उग्रवाद प्रभावित और घने जंगल व पहाड़ों के बीच है. ये 31 गांव निरासी, बनारी, घाघरा व बिशुनपुर पंचायत के अंतर्गत है. इन गांवों की आबादी 20, 920 है. आजादी के 68 साल बाद भी इस क्षेत्र का सही तरीके से विकास नहीं हो सका है. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र गत दिनों गांवों का दौरा कर समस्याओं से अवगत होने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता की मांग पर सोलर पावर से पानी सप्लाई की योजना बनाये हैं. डीसी ने गुरदरी गांव का दौरा कर पानी सप्लाई की स्थिति देखे थे. वे काफी खुश हुए हैं. इसके बाद से ही उनके मन में सोलर पावर से पानी सप्लाई करने की योजना बनी है. प्रशासन ने बनालात एक्शन प्लान के तहत इन 31 गांवों का चयन किया है. इन गांवों का विकास 218 करोड़ रुपये की लागत से होना है. लुपुंगपाट में सोलर पावर स्थापित होगा: चैनपुर प्रखंड के आदिम जनजाति असुर बहुल गांव लुपुंगपाट में भी सोलर पावर स्थापित कर 74 परिवारों का पानी सप्लाई की जायेगी. प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इस गांव में दो साल पहले ही सोलर पावर के लिए छह लाख रुपये कल्याण विभाग को आवंटित कर दिया गया था. लेकिन जिस कंपनी को काम दिया गया. उसने सोलर पावर की स्थापना नहीं की. इस कारण पैसा विभाग के पास पड़ा रहा गया. अब स्टीमिट बढ़ गया है. इसलिए नये सिरे से लुपुंगपाट में सोलर पावर की स्थापना करने की योजना है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर द्वारा लुपुंगपाट गांव की समस्याओं से संबंधित न्यूज गत दिनों छापा गया है. इसके बाद से डीसी की नजर इस गांव की ओर है. डीसी ने कहा चैनपुर व डुमरी में निवास करनेवाले आदिम जनजाति गांवों की स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन उन्होंने बिशुनपुर प्रखंड में निवास करने वाले आदिम जनजाति गांवों की स्थिति को ठीक बताया है. खासकर रोजगार के दृष्टिकोण से बॉक्साइट माइंस में काम करने वाले लोग खुश हैं.———–सोलर पावर से गांवों में पानी सप्लाई की योजना है. इस योजना से जल संकट की समस्या दूर होगी. पाट क्षेत्र के लोगों को अपने ही गांव में शुद्ध पानी मिलेगा.दिनेशचंद्र मिश्र, डीसी, गुमला\\\\B

Next Article

Exit mobile version