17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… मुखिया व पंसस के पांच-पांच नामांकन रद्द

लीड… मुखिया व पंसस के पांच-पांच नामांकन रद्द 9 गुम 9 में चैनपुर में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 10 में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 11 में जारी में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 12 में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 13 में रायडीह प्रत्याशी नामांकन करने जातेप्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण […]

लीड… मुखिया व पंसस के पांच-पांच नामांकन रद्द 9 गुम 9 में चैनपुर में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 10 में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 11 में जारी में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 12 में नामांकन करने जाते प्रत्याशी9 गुम 13 में रायडीह प्रत्याशी नामांकन करने जातेप्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के भरनो व बसिया प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंसस व वार्ड के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सोमवार को हुई. जिसमें भरनो प्रखंड से चार मुखिया, पांच पंसस व वार्ड के चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया. मारासिली पंचायत से मुखिया उम्मीदवार करमेला उरांव, सूपा पंचायत की जयंती भगत, करौंदाजोर के मंगलेश्वर उरांव व सूपा के संजू उरांव का नामांकर रद्द हुआ. वहीं पंसस में अताकोरा की संजना बाड़ा, मारासिली की सुमति प्रध्या, करौंदाजोर वार्ड नंबर 15 की सुजीता उरांव और करौंदाजोर वार्ड नंबर 16 के बिरसू खड़िया व चांदनी देवी तथा वार्ड में अमलिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ से कौशल्या कुमारी, करंज पंचायत के वार्ड नंबर तीन से प्रतिमा केरकेट्टा, अताकोरा पंचायत के वार्ड नंबर दो से करीम अंसारी व वार्ड नंबर 13 की उम्मीदवार सुकरी उरांइन का नामांकन रद्द हुआ है. जबकि बसिया में कुम्हारी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार कलावती सुरीन का नामांकन रद्द हुआ. तृतीय चरण : असुर जाति प्रत्याशी समेत 245 ने परचा दाखिलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 245 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. जिसमें डुमरी से एक जिला परिषद, 16 मुखिया 24 वार्ड, रायडीह से पांच जिला परिषद, 29 मुखिया 49 वार्ड, जारी से एक जिला परिषद 12 मुखिया आठ वार्ड तथा चैनपुर से दो जिला परिषद, 35 मुखिया व 32 वार्ड के उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं चैनपुर में चैनपुर सहित डुमरी, रायडीह व जारी के लिए पंसस के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया है. जिला परिषद के लिए चारों प्रखंडों से नौ उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. डुमरी से फुदो देवी, जारी से अनुजा मिंज, चैनपुर से उषालीमा तिग्गा, अलबीना मिंज तथा रायडीह से मुक्तेश्वर सिंह, आलोन बाखला, संजय कुमार सिंह, जगदीप भगत व प्रमोद कुमार ने परचा दाखिल किया है. इसी तरह से मुखिया के लिए डुमरी प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत से राजेश एक्का, तैरस केरकेट्टा, खेतली से विनोद कुजूर, रामप्रसाद बड़ाइक, मंझगांव से प्रदीप मिंज, आलोक बाखला, लिविन बाखला, सतीश भगत, करनी से अमृता तिग्गा, आकाशी से जरीना लकड़ा, जुरमू से अलमा तिर्की, ज्योति तिर्की, पुष्पा देवी, उदनी से विमला तिग्गा, जैरागी से रामसाय उरांव, पीटर लकड़ा, चंद्रिका एक्का व दीपचंद्र एक्का, जारी प्रखंड के मेराल पंचायत से पास्कल केरकेट्टा, अगुस्टीन मिंज, विनय खलखो, निरंजन एक्का, सुषमा एक्का, गोविंदपुर पंचायत से रजनी मिंज, दुलारी उरांइन, मरियम तिर्की, टोप्पो, यशवंती बाई, सीसीकरमटोली पंचायत से दिलीप बड़ाईक, जरडा से राम प्यारी देवी व सिकरी से रजनी मिंज, रायडीह प्रखंड के सिलम पंचायत से सरित देवी, श्वेता उरांव, कलावती देवी, सुमति देवी, नवागढ़ से किरण बिलुंग, अनुप फ्रांसिस कुजूर, भवन लोहरा, नोरबर्ट कुजूर, कोब्जा से सुनील मिंज, नागेंद्र राम किसान, पिबो से एडमोन इंदवार, सिलबिरियुस मिंज, सुशील टोप्पो, केपुर से जीवनी टोप्पो, दिव्या कुसमिता टोप्पो, कांसिर से गुलशन केरकेट्टा, विनिता देवी, परसा से अज्ञानी मिंज, केमटे से पूनम मिंज, सविता नाग, अनिता देवी, चेलेस तिर्की, सिकोई से ज्ञान मिंज, दिनेश बड़ाइक, कोंडरा से कोमोलीला मिंज, पार्वती देवी, अमृता देवी, फपर खटंगा से मिखाईल मिंज व चौथी देवी तथा चैनपुर प्रखंड से फरदीनंद लकड़ा, फिबयानुस कुजूर, रंजीता टोप्पो, लरंगू उरांव, देविमत देवी, नवीन कुजूर, जेम्मा बरवा, मालती देवी, प्रभा केरकेट्टा, अशोक टोप्पो, एमरेंसिया कुजूर, रेजुस तिर्की, बेरनाट कुजूर, मिखाइल असुर, माइकल तिग्गा, कांति तिर्की, जिांता किंडो, किरण कुमारी, देवंती भगत, पार्वती देवी, निर्मला देवी, शोभा बाड़ा, ललिता कुजूर, इंदुमती कुजूर, ललित मिंज, संतोष भगत, मनोहर बड़ाइक, नोरबट तिर्की, उषा सरिता कुजूर, सामुएल टोप्पो, रंजीत टोप्पो, जसवंत बड़ाइक, तेलेस्फोर असुर ने परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें