क्षेत्र की हालत काफी खराब: बंधु

क्षेत्र की हालत काफी खराब: बंधु लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने किस्को प्रखंड के भुसाड़ गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में श्री तिर्की ने कहा कि लोहरदगा शहर तक आने-जाने के लिए अच्छी सड़क आज तक नहीं बनायी गयी है. क्षेत्र का भ्रमण बीडीओ, सीओ नहीं करते हैं. क्षेत्र की हालात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:19 PM

क्षेत्र की हालत काफी खराब: बंधु लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने किस्को प्रखंड के भुसाड़ गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में श्री तिर्की ने कहा कि लोहरदगा शहर तक आने-जाने के लिए अच्छी सड़क आज तक नहीं बनायी गयी है. क्षेत्र का भ्रमण बीडीओ, सीओ नहीं करते हैं. क्षेत्र की हालात बहुत ही खराब है. गांवों में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है.आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का मानदेय काफी कम है. क्षेत्र के ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति और खराब होते जा रही है. मौके पर निंगनी, बगडू,भुसाड़, बांडी, पतगेच्छा, सियारपारा, जामुनटोली आदि गांवों का दौरा किया गया. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, राजमोहन उरांव, हरविंश महली, तुलसी भगत, रामगोविंद महली, बुंदा भगत, सुमंती उरांव, सीतामुनी उरांव, शोभा देवी, सुनीता देवी, राजेंद्र उरांव, शांति देवी, लक्ष्मी उरांव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version