आजसू नेत्री ने जनसंपर्क किया

आजसू नेत्री ने जनसंपर्क किया एलडीजीए- 5 ग्रामीणों से मिलती नीरू.लोहरदगा. आजसू नेत्री नीरु शांति भगत ने भंडरा प्रखंड क्षेत्र के पछरी, पंडरिया, ब्राह्मणडीहा, बड़ागांई, कांजो, कांजो महुआ टोली, कुंदो, कुंदो अंबा टोली आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर नीरू शांति भगत ने कहा कि कमलकिशोर भगत गरीब, मजदूरों के हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:52 PM

आजसू नेत्री ने जनसंपर्क किया एलडीजीए- 5 ग्रामीणों से मिलती नीरू.लोहरदगा. आजसू नेत्री नीरु शांति भगत ने भंडरा प्रखंड क्षेत्र के पछरी, पंडरिया, ब्राह्मणडीहा, बड़ागांई, कांजो, कांजो महुआ टोली, कुंदो, कुंदो अंबा टोली आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर नीरू शांति भगत ने कहा कि कमलकिशोर भगत गरीब, मजदूरों के हित में काम कर रहे थे. गांव-गांव तक सड़क व पुलिया का जाल बिछाया गया. हजारों महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ा गया. अखाड़ा, झखरा सहित सरना स्थल की घेराबंदी, शमशान स्थल घेराबंदी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य किये. अगर मुझे जनता का सहयोग मिला, तो मैं उनके अधूरे कार्योें को पूरा करूंगी. मौके पर मुकेश चौधरी, देवेंद्र साहू, पंकज मिश्रा, चंदन कुमार, विरेंद्र लोहरा, दयानंद राम, प्रदीप सिंह, अरुण बैठा, मुकेश तिवारी, नकुल महतो, सुखदेव भगत, पौलूस उरांव, रिझरदन एक्का, प्रमिला देवी, बुधमनिया उरांव, संजय साहू, सोहराई उरांव, सनचरिया उरांव, अरुण शुक्ला, सचिन कुमार शाह, वीरेंद्र उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version