जिप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
जिप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क सिमडेगा. सिमडेगा प्रखंड के जिप प्रत्याशी मधुरा बा ने गरजा, खपड़ाटोली, डांड़टोली, भंडारटोली, कसईंदोहर, बरपानी, मुड़िया, बेलगढ़, पुजारटोली, बरटोली आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में अनूप लकड़ा, खुशी राम, जेम्स डुंगडुंग, अनूप टोप्पो, सुनील […]
जिप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क सिमडेगा. सिमडेगा प्रखंड के जिप प्रत्याशी मधुरा बा ने गरजा, खपड़ाटोली, डांड़टोली, भंडारटोली, कसईंदोहर, बरपानी, मुड़िया, बेलगढ़, पुजारटोली, बरटोली आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में अनूप लकड़ा, खुशी राम, जेम्स डुंगडुंग, अनूप टोप्पो, सुनील मिंज, ख्रिस्तोफर लकड़ा व अन्य लोग शामिल थे.