118 प्रत्याशियों ने भरा परचा
118 प्रत्याशियों ने भरा परचा कुडू- 1 मुखिया पद हेतु परचा दाखिल करने जाती रूकमनी देवी.कुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन मुखिया पद के 44 व वार्ड सदस्य पद के 74 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी छविबाला बारला ने बताया कि मुखिया पद हेतु कोलसिमरी पंचायत से रामसहाय […]
118 प्रत्याशियों ने भरा परचा कुडू- 1 मुखिया पद हेतु परचा दाखिल करने जाती रूकमनी देवी.कुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन मुखिया पद के 44 व वार्ड सदस्य पद के 74 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी छविबाला बारला ने बताया कि मुखिया पद हेतु कोलसिमरी पंचायत से रामसहाय भगत, महावीर भगत, प्रयाग महली, श्याम उरांव, आयता उरांव, विशुनदयाल उरांव, चीरी पंचायत से विमला उरांव, केरसेन सिया, सलगी पंचायत से बृजमोहन उरांव, धर्मदेव लोहरा, राजेंद्र लोहरा, जीमा पंचायत से द्रोपती देवी, रामनाथ महली, सुधाकरण महली, सुंदरु पंचायत से देवी उरांव, कार्तिक भगत, लावागाई पंचायत से ललिता उरांव, सरस्वती देवी, संगीता एक्का, सरस्वती देवी, बड़की चांपी पंचायत से निर्मला उरांव, कुडू पंचायत से प्रियतमा देवी, जितू लोहरा, राजू भगत, जीवन प्रकाश, जिंगी पंचायत से बसंत बेक, असरिता उरांव, संतोषी कुमारी, प्यारी कुमारी टोप्पो, सबिना तिर्की, सीमा धान, टाटी पंचायत से दयामनी उराइन, आसामनी देवी, शांति लकड़ा, चंदलासो पंचायत से मुनेश्वर उरांव, राम उरावं, ककरगढ़ पंचायत से कुसुम केरकेट्टा, रुकमनी उरांव, उडुमडू पंचायत से असरिता उरांव, रामदयाल उरांव, बिरसा उरांव, हरिमोहन लोहरा, टाटी पंचायत से आशा ऐरेन लकड़ा, पंडरा पंचायत से विनिता मिंज ने परचा दाखिल किया़ निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों के विभिन्न वार्डाे से वार्ड सदस्य पद हेतु 74 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, नामांकन कार्य में गणेश लाल वर्णवाल, डॉ सुशील तिग्गा, प्रशांत एक्का, जगरनाथ उरांव, अजय कुमार, हरदेव सिंह, रविंद्र प्रसाद समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा़