शक्षिा के बिना विकास की बात बेमानी

शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरफोटो फाइल:9एसआइएम:3-कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा. ब्रिलियेंट हाई स्कूल परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:08 PM

शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरफोटो फाइल:9एसआइएम:3-कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा. ब्रिलियेंट हाई स्कूल परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है. इसके लिए सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम बनाया है. जिसका पालन सभी को करना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. शिक्षा के बिना समाज एवं परिवार का विकास संभव नहीं. श्री सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को मुफ्त कानून सलाह एवं कानूनी सहायता प्रदान करता है. लोगों को प्राधिकार से लाभ उठाना चाहिए. इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य रमेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता विजय मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोरखनाथ सिंह, प्राधिकार के मो साजिद इकबाल के अलावा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version