लीड- चौथे दिन 167 प्रत्याशियों ने परचा भरा
लीड- चौथे दिन 167 प्रत्याशियों ने परचा भरा जिला परिषद के पांच व पंसस 24 नामांकन 9एसआइएम:6-नामांकन करने जाते जिप प्रत्याशी.13-नामांकन करने जाते जिप उम्मीदवार शबनम.14-नामांकन करते मुखिया प्रत्याशीसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चौथे दिन विभिन्न पदों के कुल 167 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिप सदस्य के पांच व पंसस […]
लीड- चौथे दिन 167 प्रत्याशियों ने परचा भरा जिला परिषद के पांच व पंसस 24 नामांकन 9एसआइएम:6-नामांकन करने जाते जिप प्रत्याशी.13-नामांकन करने जाते जिप उम्मीदवार शबनम.14-नामांकन करते मुखिया प्रत्याशीसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चौथे दिन विभिन्न पदों के कुल 167 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिप सदस्य के पांच व पंसस के 24 प्रत्याशी शामिल हैं. जिप सदस्य के लिए कोलेबिरा से लाली देवी, फूल कुंवारी समद, रोस प्रतिमा सोरेंग, बानो प्रखंड से शबनम देवी, आयुसमां कंडुलना ने नामांकन किया. पंसस के लिये कोलेबिरा से 12 व बानो से 12 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. बानो प्रखंड से मुखिया के लिए 26 व वार्ड सदस्य के लिए 41 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. कोलेबिरा प्रखंड से मुखिया के लिए ऐडेगा पंचायत से निकोलस बरजो, बहालेन तोपनो, बंदरचुआं से विलासी डुंगडुंग व पूनम बेरोनिका केरकेट्टा, नवाटोली पंचायत से देवनंदन खेरवार, अमरेन समद, अशोक इंदवार व कुनुल होरो, बरसलोया से मेरी क्लारा डुंगडुंग व पुष्पलता डुंगडुंग, रैंसिया पंचायत से महिमा लकड़ा व दुतामी सोरेंग, शाहपुर पंचायत से प्रेम मक्सिमा एवं मनेश्वर तिर्की, लचरागढ़ पंचायत से देवेंद्र लोहरा, प्रेमचंद चीक बड़ाइक, देवनेसियो कुल्लु, संजू देवी, राजेंद्र लुगुन व अंतोनी वाधवार, टुटीकेल पंचायत से बहालेन डांग व शशि शिरोमणि सुरीन व कोलेबिरा पंचायत से प्रिसिला टेटे टेटे सहित 27 प्रत्याशी व वार्ड सदस्य के लिये 44 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. जिप सदस्य के लिए नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसी नागेंद्र सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिये जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी व कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू उपस्थित थे. वहीं पंसस के लिए नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ दिलेश्वर महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एलआरडीसी जेम्स सुरीन,सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी उमाशंकर बड़ाइक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत उपस्थित थे.