दुर्घटना में खलासी की मौत, चालक घायल
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के डोभडोभी मोड़ के समीप रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में टेलर चालक रत्नेश उपाध्याय(40) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टेलर खलासी अजीत कौशिक(45) की मौत प्राथमिक इलाज के क्रम में गुमला सदर अस्पताल में हो गयी. सड़क दुर्घटना के संबंध में घायल चालक ने बताया कि […]
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के डोभडोभी मोड़ के समीप रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में टेलर चालक रत्नेश उपाध्याय(40) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टेलर खलासी अजीत कौशिक(45) की मौत प्राथमिक इलाज के क्रम में गुमला सदर अस्पताल में हो गयी.
सड़क दुर्घटना के संबंध में घायल चालक ने बताया कि वह टेलर को लेकर छत्तीसगढ़ कोरबा माल लोड करने के लिए जाने के क्रम में डोभडोभी मोड़ के समीप स्टीयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर टेलर के पलट जाने से घायल हो गया. जिसमें खलासी अजीत कौशिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
रायडीह पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर घायल चालक व खलासी को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के क्रम में खलासी अजीत कौशिक की मौत हो गयी. रायडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि चालक व खलासी छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई ग्राम का रहनेवाला था.