लीड ::7::: सेन्हा प्रखंड : 30 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया फोटो- एलडीजीए- 19 नामांकन करने जाती मुखिया प्रत्याशी कमला देवी. सेन्हा/ लोहरदगा. सेन्हा में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. उम्मीदवार नामांकन प्रपत्र भरने के साथ ही लोगों से मिल कर समर्थन की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को सेन्हा प्रखंड में 33 मुखियाओं ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जिसमें अलौदी पंचायत से राम प्यारी देवी, मेरी उरांव, रेखा देवी, अमृता उरांव, मुर्की तोड़ार पंचायत से शांति भगत, अमृता पन्ना, रामराखी देवी, बालो उराइंन, कमला देवी, फुलकुमारी तिर्की, भड़गांव पंचायत से सविता देवी, सेन्हा पंचायत से सुनिता उरांव, निर्मला केरकेट्टा, मेघा कुमारी तिर्की, सुनीता उरांव, डांडू पंचायत से ज्योति कुमारी, अनिता कुमारी, सावित्री भगत, झालजमीरा पंचायत बेसांगी भगताई, बूटी पंचायत से विपीन कुमार बाड़ा, शितेश्वर तिग्गा, चंदु उरांव, अर्रु पंचायत से रामावतार कुजूर, दुखिया उरांव, राजदीप लोहरा, बिरसा उरांव, बदला पंचायत से छोटू उरांव, मोहन मुंडा, विजय बहादुर लोहरा, तोड़ार पंचायत से सुखदेव उरांव, अनुप केरकेट्टा, उगरा पंचायत से योगेंद्र उरांव, सुनील टोप्पो शामिल हैं. 33 मुखिया प्रत्याशियों में 19 महिला तथा 14 पुरुष शामिल हैं. यहां वार्ड सदस्यों के लिए 84 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र भरा जिसमें 50 महिला तथा 34 पुरुष शामिल हैं.
BREAKING NEWS
लीड ::7::: सेन्हा प्रखंड : 30 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया
लीड ::7::: सेन्हा प्रखंड : 30 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया फोटो- एलडीजीए- 19 नामांकन करने जाती मुखिया प्रत्याशी कमला देवी. सेन्हा/ लोहरदगा. सेन्हा में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. उम्मीदवार नामांकन प्रपत्र भरने के साथ ही लोगों से मिल कर समर्थन की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को सेन्हा प्रखंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement