बॉक्स :5:::: उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों का मेडल लेने से किया इनकार
बॉक्स :5:::: उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों का मेडल लेने से किया इनकार सिमडेगा. पूर्व सैनिक संघ ने वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में सेना में कार्यकाल के दौरान मिले मेडल को लौटाने का निर्णय लिया गया था. उक्त निर्णय के आलोक में मंगलवार को पूर्व सैनिक संध के अध्यक्ष […]
बॉक्स :5:::: उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों का मेडल लेने से किया इनकार सिमडेगा. पूर्व सैनिक संघ ने वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में सेना में कार्यकाल के दौरान मिले मेडल को लौटाने का निर्णय लिया गया था. उक्त निर्णय के आलोक में मंगलवार को पूर्व सैनिक संध के अध्यक्ष चंदन डे के नेतृत्व में 13 पूर्व सैनिक अपने 38 मेडल के साथ उपायुक्त को लौटाने पहुंचे. किंतु उपायुक्त ने यह कहते हुए मेडल लेने से इनकार कर दिया कि उन्हें सरकार से इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों से कहा कि मेडल लौटाने से संबंधित एक आवेदन दें. जिसके आलोक में वह सरकार को लिखेंगे. सरकार के निर्देश के बाद ही वह मेडल वापस ले सकते हैं. इसके बाद पूर्व सैनिक अपने मेडल के साथ वापस लौट गये.