उदघाटन मैच में कोचेडेगा उवि विजयी
उदघाटन मैच में कोचेडेगा उवि विजयी सिमडेगा. उच्च विद्यालय कोचेडेगा मैदान में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि पादरी प्यारा केरकेट्टा ने फीता काट कर किया. उदघाटन मैच में जीइएल उच्च विद्यालय कोचेडेगा ने टोकीडूबा की टीम को 3-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस अवसर […]
उदघाटन मैच में कोचेडेगा उवि विजयी सिमडेगा. उच्च विद्यालय कोचेडेगा मैदान में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि पादरी प्यारा केरकेट्टा ने फीता काट कर किया. उदघाटन मैच में जीइएल उच्च विद्यालय कोचेडेगा ने टोकीडूबा की टीम को 3-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस अवसर पर सैहुन मिंज, मंगलदास लकड़ा, अजीत टोप्पो, विजय मिंज, अनिल मिंज, सुधीर कुजूर, प्रचारक पीयुष खेस, निर्मल मिंज आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका भूषण बेक एवं जुवेल बाड़ा ने निभायी.