सूखा क्षेत्र घोषित नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे
सूखा क्षेत्र घोषित नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगेफोटो- एलडीजीए- 21 प्रखंड कार्यालय में धरना देते किसान. कैरो/ लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के खरता, टाटी, सढ़ाबे, बक्सी आदि गांवों के सैकड़ों किसानोें ने कैरो प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर बीडीओ सीमा दीपीका टोप्पो को ज्ञापन सौंप कर कैरो प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित किये जाने […]
सूखा क्षेत्र घोषित नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगेफोटो- एलडीजीए- 21 प्रखंड कार्यालय में धरना देते किसान. कैरो/ लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के खरता, टाटी, सढ़ाबे, बक्सी आदि गांवों के सैकड़ों किसानोें ने कैरो प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर बीडीओ सीमा दीपीका टोप्पो को ज्ञापन सौंप कर कैरो प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित किये जाने की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रखंड प्रशासन भी मानती है कि 50 से 60 प्रतिशत धान की फसल बर्बाद होने का अनुमान है. लेकिन पूर्व के सर्वे में 41 प्रतिशत धान की फसल बरबाद होने की रिपोर्ट राज्य को भेजी गयी थी. जिसके कारण राज्य सरकार के आकड़े में कैरो प्रखंड क्षेत्र को सूखा क्षेत्र घोषित नहीं किया गया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि इस वर्ष वर्षा के अभाव में क्षेत्र के अधिकांश गांवों में धान की खेती बरबाद हो गयी जिससे किसान साहूकारों एवं बैंक कर्ज में डूब गये हैं. क्षेत्र के लोगों का जीविकोपार्जन का मुख्य साधन धान ही है. धान फसल बरबाद होने के साथ ही बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है. बावजूद इसके प्रखंड प्रशासन की उदासीन रवैया से किसान परेशान हैं. किसानों ने बीडीओ को बताया कि यदि क्षेत्र को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर राजकुमार टाना भगत, मोहन महतो, छोटू उरांव, गोवर्धन मांझी, महावीर उरांव, रामा महली, माजो उरांव, विराज महतो सहित सैकड़ाें किसान मौजूद थे.