बच्चियों ने बनायी आकर्षक रंगोली

बच्चियों ने बनायी आकर्षक रंगोलीरंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए-1 से 3- बच्चों द्वारा बनाया गया रंगोली. लोहरदगा. बाल विकास महादेव आश्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों ने भाग लिया तथा आकर्षक रंगोली बना कर लोगों को हतप्रभ कर दिया. छात्राओं ने एक से बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:37 PM

बच्चियों ने बनायी आकर्षक रंगोलीरंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए-1 से 3- बच्चों द्वारा बनाया गया रंगोली. लोहरदगा. बाल विकास महादेव आश्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों ने भाग लिया तथा आकर्षक रंगोली बना कर लोगों को हतप्रभ कर दिया. छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बनायी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या रीमा पांडेय ने छात्राआें द्वारा बनाये गये रंगोली का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों की जिज्ञासा कुछ और कर गुजरने की होती है. प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय की नुपुर कुमारी, दरक्षा नाज, नीलम कुमारी, वीणा कुमारी, दीपक कुमार, नूतन कुमारी, जयंती मेहत्ता, आर आलम, अनुपमा मिंज, पुष्पा सिंह, भारती सिंह, मिलन, रुबी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version