भाकपा माओवादियों ने दो पिकअप व बाइक जलायी
भाकपा माओवादियों ने दो पिकअप व बाइक जलायीफोटो- एलडीजीए-22 एवं 23- छोड़ा गया परचा. सेन्हा/ लोहरदगा. भाकपा माओवादी संगठन के उग्रवादियों ने सेन्हा थाना क्षेत्र के शाही घाट में दो पिकअप वाहन एवं एक मोटरसाइकिल आग के हवाले किया. वाहन जलाने की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर संतोष जी ने लेते हुए बताया कि […]
भाकपा माओवादियों ने दो पिकअप व बाइक जलायीफोटो- एलडीजीए-22 एवं 23- छोड़ा गया परचा. सेन्हा/ लोहरदगा. भाकपा माओवादी संगठन के उग्रवादियों ने सेन्हा थाना क्षेत्र के शाही घाट में दो पिकअप वाहन एवं एक मोटरसाइकिल आग के हवाले किया. वाहन जलाने की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर संतोष जी ने लेते हुए बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन द्वारा पहाड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ मारपीट कर लूटपाट की. संतोष जी ने परचा के माध्यम से बताया है कि इसी के प्रतिशोध में यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि जेजेएमपी समर्थित लोगों के साथ आगे भी इस तरह की कार्रवाई होगी.