मुखिया के 46 व वार्ड सदस्य के 135 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

मुखिया के 46 व वार्ड सदस्य के 135 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फोटो (1) नामांकन पत्र भरते राधेश्याम महली. कुड़ू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के 46 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 135 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीअो छवि बाला बारला ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:37 PM

मुखिया के 46 व वार्ड सदस्य के 135 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फोटो (1) नामांकन पत्र भरते राधेश्याम महली. कुड़ू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के 46 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 135 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीअो छवि बाला बारला ने बताया कि मुखिया पद के लिए कोलसिमरी पंचायत से राजू उरांव, अशोक लकड़ा, चिलगू भगत, निलीमा खलखो, जतन भगत, राम सिंह टाना भगत, दिनेश उरांव, जीमा पंचायत से धर्मदेव भगत, अशोक महली, शिवशंकर उरांव, अर्जुन टोप्पो, वीणा मिंज, सुंदरू पंचायत से प्रमिला उरांव, सुशील उरांव, लावागाई पंचायत से सारिका उरांव, बड़की चांपी पंचायत से सलमी देवी, कौशल्या देवी, बसंती कुमारी, बाढ़ो उरांव, सलगमी पंचायत से बासदेव भगत, बाबूलाल उरांव, श्रवण लोहरा, बिजेंद्र लोहरा, चीरी पंचायत से दशमी उरांव, लालो देवी, सलगी पंचायत से रामकुमार उरांव, कोलसिमरी से अशोक भगत, पंडरा पंचायत से चंपू उरांव, बिलचेन मिंज, पार्रती देवी, गायत्री देवी, कुड़ू पंचायत से सुषमा देवी, अर्जुन उरांव, अनीमा लकड़ा. कमला देवी, पौलूस लकड़ा, राधेश्याम महली, उडूमडू पंचायत से रतिया उरांव, जतरू भगत, जिंगी पंचायत से रमिया कुमारी, चंदलासो पंचायत से प्रकाश टोप्पो, सनुली उरांव, गोवर्धन उरांव, टाटी पंचायत से रितू बारला, सुंदरू पंचायत से महेश्वर लोहरा, सुंदरू पंचायत से शंकर भगत, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों से 135 वार्ड सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस कार्य में हरदेव सिंह, गणेश लाल वर्णवाल, प्रशांत एक्का, डॉ सुशील तिग्गा, रवींद्र प्रसाद, धनंजय पांडेय, अजय कुमार, जगरनाथ उरांव, नरेश कुमार, शंकर उरांव, विनय कुमार समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version