::::::: खलिहान में लगी आग
::::::: खलिहान में लगी आगकुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के कोलसिमरी गांव में मंगलवार को खलिहान में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये का धान जल कर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोलसिमरी गांव निवासी टुहनू भगत के खलिहान में लगभग […]
::::::: खलिहान में लगी आगकुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के कोलसिमरी गांव में मंगलवार को खलिहान में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये का धान जल कर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोलसिमरी गांव निवासी टुहनू भगत के खलिहान में लगभग पांच गांज धान रखा हुआ था. इसके अलावा तीन-चार अन्य किसानों के भी धान का गांज रखा हुआ था. अचानक लगी आग से धान की गांज जल कर राख हो गयी. भुक्तभोगी ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.