पारंपरिक धुनों से गूंज रहा प्रखंड कार्यालय

पारंपरिक धुनों से गूंज रहा प्रखंड कार्यालयपति-पत्नी दोनों लड़ रहे हैं चुनावफोटो (2) नामांकन करने जाते अर्जुन टोप्पो.कुड़ू (लोहरदगा). त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन भरने के चौथे दिन कुड़ू प्रखंड परिसर में काफी गहमागहमी रही. मुखिया पद के प्रत्याशी पारंपरिक गाजे-बाजे, ढोल, नगाड़े, शहनाई, मांदर के साथ नामांकन करने पहुंचे. जीमा पंचायत के मुखिया पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:54 PM

पारंपरिक धुनों से गूंज रहा प्रखंड कार्यालयपति-पत्नी दोनों लड़ रहे हैं चुनावफोटो (2) नामांकन करने जाते अर्जुन टोप्पो.कुड़ू (लोहरदगा). त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन भरने के चौथे दिन कुड़ू प्रखंड परिसर में काफी गहमागहमी रही. मुखिया पद के प्रत्याशी पारंपरिक गाजे-बाजे, ढोल, नगाड़े, शहनाई, मांदर के साथ नामांकन करने पहुंचे. जीमा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अर्जुन टोप्पो, पंडरा पंचायत के पार्वती देवी सुंदरू पंचायत के सुशील उरांव, कुड़ू के राधेश्याम महली, अनीमा लकड़ा. पौलूस लकड़ा समेत अन्य प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. दूसरी तरफ कुड़ू पंचायत के मुखिया पद हेतु पति-पत्नी सुषमा देवी एवं अर्जुन उरांव दोनों ने नामांकन किया. इससे पहले जीमा पंचायत से द्रौपदी देवी एवं रामनाथ महली दोनों पति-पत्नी ने नामांकन किया था.

Next Article

Exit mobile version