::: डीसी ने रामरेखाधाम का जायजा लिया

::: डीसी ने रामरेखाधाम का जायजा लिया फोटोफाइल:10एसआइएम:1-रामरेखाधाम का जायजा लेते उपायुक्त.प्रतिनिधिसिमडेगा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 23 नवंबर से आयोजित रामरेखाधाम मेला को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने रामरेखाधाम का जायजा लिया. उन्होंने मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. पाकरटांड़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जोन टूडू से वहां उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:10 PM

::: डीसी ने रामरेखाधाम का जायजा लिया फोटोफाइल:10एसआइएम:1-रामरेखाधाम का जायजा लेते उपायुक्त.प्रतिनिधिसिमडेगा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 23 नवंबर से आयोजित रामरेखाधाम मेला को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने रामरेखाधाम का जायजा लिया. उन्होंने मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. पाकरटांड़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जोन टूडू से वहां उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. सर्वप्रथम उपायुक्त ने पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही रामरेखाधाम के पुजारी से रामरेखा धाम के बारे में विस्तृत जानकारी ली. पर्यटन स्थल रामरेखा धाम परिसर में स्थित मंदिर के विग्रहों का उपायुक्त ने दर्शन भी किया. दर्शन के उपरांत रामरेखा धाम मंदिर के मुख्य पुजारी, रामरेखा धाम विकास समिति के श्री लक्ष्मी प्रसाद, भूतपूर्व मुखिया, केशलपुर पंचायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़ एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के साथ निर्मित संरचना का अवलोकन किया. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले रामरेखा मेला के संदर्भ में अपेक्षित आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जानकारी उपायुक्त ने प्राप्त की. मुख्य पुजारी द्वारा अनुरोध किया कि रामरेखा धाम परिसर में 63 केवीए का टांसफार्मर लगाया जाये जिससे परिसर को सही बिजली मिल सके. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल को दूरभाष द्वारा निर्देशित किया गया कि रामरेखा मेला को देखते हुए ट्रांसफारमर की शीघ्र व्यवस्था करें. साथ ही परिसर में लगाए गए वायरिंग की समुचित जांच करते हुए अपेक्षित मरम्मत का भी काम करें. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि पहुंच पथ का फ्लैंक को शीघ्र मरम्मत करायें.कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को मेला अवधि में पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने रामरेखाधाम के विकास पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस मौके पर एसडीपीओ कौशर अली, पाकरटांड़ थाना प्रभारी, पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता महेंद्र मंडल, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता सुनील दत्त आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version