:::: भगवान गणेश लक्ष्मी व फुलमालाओं की दुकानों में लगी रही भीड़

:::: भगवान गणेश लक्ष्मी व फुलमालाओं की दुकानों में लगी रही भीड़ फोटो: 10 एसआईएम: 10- भगवान गणेश लक्ष्मी व फुलमाला खरीदते लोग, 11- पटाखा की दूकान में लगी भीड़, 9- गुलजार गली में बना भव्य लक्ष्मी पूजा पंडाल.प्रतिनिधिसिमडेगा. दीपावली के अवसर पर बाजार में लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. शहरी क्षेत्र के महावीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:26 PM

:::: भगवान गणेश लक्ष्मी व फुलमालाओं की दुकानों में लगी रही भीड़ फोटो: 10 एसआईएम: 10- भगवान गणेश लक्ष्मी व फुलमाला खरीदते लोग, 11- पटाखा की दूकान में लगी भीड़, 9- गुलजार गली में बना भव्य लक्ष्मी पूजा पंडाल.प्रतिनिधिसिमडेगा. दीपावली के अवसर पर बाजार में लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न दुकानदाराें द्वारा स्टॉल लगा कर मूर्ति, पूजन सामग्री, फुलमाला के अलावा अन्य सामानों की बिक्री की गयी. महावीर चौक में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी आनेवाले लोगों ने भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्ति तथा पूजन सामग्री की खरीदारी की. दीपावली के अवसर पर घरों को सजाने के लिए लोगों ने फुलमालाओं की भी खरीदारी की. इस बार दीपावली पर्व पर महंगाई का असर देखने को मिला. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मिट्टी के दीया व मूर्ति के मूल्यों में वृद्धि हो गयी. फुलमालाओं के दाम भी पिछले वर्ष की तुलना में बढ़े हुए थे. इस वर्ष मिट्टी की दीया 200 रुपये सैंकड़ा तक बिक गया. मार्केट कांप्लेक्स स्थित अब्दुल मनान पटाखा दुकान में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. शहरी क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी छिटपुट लगी पटाखों की दुकानों में भी लोगों को खरीदारी करते हुए देखा गया. भव्य व विशाल पूजा पंडाल बनाये गयेशहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित दूर्गापूजा पंडाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है. पूजा पंडाल परिसर को विद्युत बल्बों से आकर्षक सजावट की गयी है. पूजा पंडाल परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण भी किया गया है. इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित शिव मंदिर परिसर में मां लक्ष्मी की पूजा धूमधाम से किया जा रहा है. पूजा पंडाल में मां लक्ष्मी, सरस्वती व भगवान गणेश की भव्य व आकर्षक प्रतिमा स्थापित किया गया है. पूरे पूजा पंडाल परिसर में पार्कनुमा विद्युत सजावट की गयी है. यहां पर विशाल व भव्य पंडाल का निर्माण किया गया.

Next Article

Exit mobile version