गुमला : पुल का काम बंद कराने आये थे
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के कसीरा व कुलाबीरा गांव में मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने पुल का काम बंद कराने आये पीएलएफआइ के दो उग्रवािदयों काे पीट-पीट कर मार डाला. दाेनाें कामडारा के रहनेवाले थे. एक का नाम विनाेद सुरीन था. दूसरे की पहचान नहीं हाे पायी है.
उग्रवादी लेवी नहीं मिलने के कारण कुलाबीरा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य बंद करने की धमकी देने आये थे. गांव के लोग गोलबंद हुए. दोनों को दौड़ा कर पकड़ा. लाठी से पीटने के बाद पत्थर से कूच दिया. जब तक पुलिस पहुंचती, दोनों की मौत हो चुकी थी. देर शाम को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद की है.
धमकी देने के बाद शराब पी रहे थे : ग्रामीणों के अनुसार, दोनों उग्रवादी दिन के तीन बजे कुलाबीरा नदी में बन रहे पुल के समीप पहुंचे. जगधात्रि कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल बनवाया जा रहा है.
उग्रवािदयों ने कहा कि दो दिन पहले ही लेवी पहुंचाने के लिए कहा था, अभी तक लेवी नहीं मिली है. 24 घंटे के अंदर लेवी नहीं मिलने पर मुंशी को काम बंद करने की धमकी दी. इसके बाद दोनों उग्रवादी कुलाबीरा गांव पहुंचे. वहां वे शराब पी रहे थे. तभी इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गयी. ग्रामीण तुरंत गोलबंद हुए. एक उग्रवादी को कुलाबीरा गांव व दूसरे को कसीरा गांव के समीप मारा डाला.