परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षा शुरू
परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षा शुरू गुमला. सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में सत्र 2015-16 के वर्ग दशम के भैया-बहनों की माध्यमिक परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए विशेष विषयों की कक्षाएं प्रारंभ गुरुवार से हुई. जिसमें गणित, अंगरेजी, जीव विज्ञान, रसायन व भौतिकी विषय शामिल है. विशेष कक्षा 18 नवंबर तक कक्षाएं प्रतिदिन […]
परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षा शुरू गुमला. सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में सत्र 2015-16 के वर्ग दशम के भैया-बहनों की माध्यमिक परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए विशेष विषयों की कक्षाएं प्रारंभ गुरुवार से हुई. जिसमें गणित, अंगरेजी, जीव विज्ञान, रसायन व भौतिकी विषय शामिल है. विशेष कक्षा 18 नवंबर तक कक्षाएं प्रतिदिन 8 बजे से 10 बजे तक होगी. कक्षाएं आचार्य सुदर्शन शर्मा, एचएम सुनील पाठक, रवींद्र महापात्र व रेणुका साव लेंगे.