:::: भक्तिभाव मनी मां लक्ष्मी व काली पूजा
:::: भक्तिभाव मनी मां लक्ष्मी व काली पूजा फोटो- एलडीजीए-19 मां काली की स्थापित प्रतिमा, एलडीजीए-20 मां लक्ष्मी की स्थापित प्रतिमा, एलडीजीए-21 मौके पर की गयी सजावट, एलडीजीए-22 दीपावली के मौेके पर इस तरह सजाया गया था शहर को. लोहरदगा. जिले में काली पूजा व लक्ष्मी पूजा भक्तिभाव के साथ मनायी गयी. विभिन्न स्थानों पर […]
:::: भक्तिभाव मनी मां लक्ष्मी व काली पूजा फोटो- एलडीजीए-19 मां काली की स्थापित प्रतिमा, एलडीजीए-20 मां लक्ष्मी की स्थापित प्रतिमा, एलडीजीए-21 मौके पर की गयी सजावट, एलडीजीए-22 दीपावली के मौेके पर इस तरह सजाया गया था शहर को. लोहरदगा. जिले में काली पूजा व लक्ष्मी पूजा भक्तिभाव के साथ मनायी गयी. विभिन्न स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इसी तरह शहरी क्षेत्र के कई स्थानों पर पंडाल निर्माण कर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पूरे शहर की आकर्षक सजावट की गयी थी. निंगनी के काली मंदिर में मां काली की पूजा धूमधाम से हुई. यहां बकरे की बलि दी गयी. दूर-दूर से माता के भक्त पहुंचे थे. रात भर लोग भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. पूजा के मौके पर हर ओर उत्साह का माहौल था. कई जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किये.